मार्गदर्शन ( 6 पासपोर्ट)
पटना. जेइइ की तैयारी कराने वाले श्रेष्ठ संस्थानों में से एक मार्गदर्शन भी है. इसके शिक्षकों के साथ-साथ स्टूडेंट्स की मेहनत भी रंग लायी. इस संस्थान के चित्रांशु अग्रवाल -9667, राज आर्यन- 413, ऐश्वर्य पाठक 6050, हर्षित- 1058, करण- 319, पीयूष- 2101, सचिन यादव-3962, विकास कुमार- 3705 आदि ने सफलता प्राप्त की है. संस्थान द्वारा […]
पटना. जेइइ की तैयारी कराने वाले श्रेष्ठ संस्थानों में से एक मार्गदर्शन भी है. इसके शिक्षकों के साथ-साथ स्टूडेंट्स की मेहनत भी रंग लायी. इस संस्थान के चित्रांशु अग्रवाल -9667, राज आर्यन- 413, ऐश्वर्य पाठक 6050, हर्षित- 1058, करण- 319, पीयूष- 2101, सचिन यादव-3962, विकास कुमार- 3705 आदि ने सफलता प्राप्त की है. संस्थान द्वारा 11वीं से ही छात्रों को कंपीटीटीव एग्जाम के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है, जिसमें एडवांस के पैटर्न पर 50 से ज्यादा टेस्ट सहित डाउट क्लास और सुबह 9 से रात 9 तक सेल्फ स्टडी की व्यवस्था है. संस्थान के संस्थापक नीरज कुमार ने बताया कि संस्थान में नये बैच के लिए क्लासेज 23 जून और 9 जुलाई से शुरू हो रही हैं.