साहिल स्टडी सर्किल के 21 छात्र सफल

पटना. जेइइ एडवांस-2015 का रिजल्ट प्रकाशित हो गया. गुवाहाटी जोन से कुल 1445 छात्रों ने सफलता पायी है तथा 500 रैंक के अंदर केवल 10 छात्रों को सफलता मिली है. साहिल स्टडी सर्किल के पटना सेंटर से 21 छात्रों ने सफलता हासिल कर पिछले सारे रिकॉर्ड को धराशायी किया है. यहां से जेइइ मेन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 10:05 PM

पटना. जेइइ एडवांस-2015 का रिजल्ट प्रकाशित हो गया. गुवाहाटी जोन से कुल 1445 छात्रों ने सफलता पायी है तथा 500 रैंक के अंदर केवल 10 छात्रों को सफलता मिली है. साहिल स्टडी सर्किल के पटना सेंटर से 21 छात्रों ने सफलता हासिल कर पिछले सारे रिकॉर्ड को धराशायी किया है. यहां से जेइइ मेन में 72 छात्रों ने सफलता पायी थी. संस्थान के निदेशक डॉ मिथिलेश कुमार और अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने सफल छात्रों को बधाइयां दी. संस्थान के निदेशक ने कहा कि आज जो हमने यह सफलता देखी है, इसका सारा श्रेय अपने छात्रों को देता हूं. उन्हीं के लगन एवं परिश्रम से साहिल परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने सारे सफल छात्रों को मिठाई खिलाई एवं उनके सुखद भविष्य के लिए हार्दिक बधाई देते हुए देश सेवा के लिए प्रेरित किया. अंत में उन्होंने कहा कि जब किसी इनसान को अपनी मेहनत का मेहनताना मिलता है तो उस खुशी को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता. संस्थान के सभी सफल छात्रों के नाम हैं: मोहन, सौरभ, अभिषेक कृष्णा, प्रशांत कुमार, सोनू, अतुल आनंद, अमित, सौरभ, आयुष, अजय, पवन, राहुल, शैलेश, सत्यम, विकास, राजा, संजय, मनोज, शैलेंद्र, रौशन.

Next Article

Exit mobile version