हिटलर व मुसोलिनी से भी आगे मोदी : राजद

पटना. राजद प्रवक्ता मनीष यादव व महासचिव इ अशोक यादव ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर व मुसोलिनी से भी आगे निकल गये हैं. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी के इंटरव्यू को नरेंद्र मोदी की राजनीति पर कलंक बताया. उन्होंने बीजेपी के मार्गदर्शक नेता, संस्थापक सदस्य एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 10:05 PM

पटना. राजद प्रवक्ता मनीष यादव व महासचिव इ अशोक यादव ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर व मुसोलिनी से भी आगे निकल गये हैं. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी के इंटरव्यू को नरेंद्र मोदी की राजनीति पर कलंक बताया. उन्होंने बीजेपी के मार्गदर्शक नेता, संस्थापक सदस्य एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के बयान से सहमति जतायी है जिसमें उन्होंने कहा कि देश में मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है. वह दिन दूर नहीं जब सवा सौ करोड़ जनता आपातकाल का दुष्परिणाम झेलने को मजबूर होगी. मोदी सरकार जिस तरह किसानों, मजदूरों, नौजवानों और देश की सीमाओं के प्रति जनविरोधी फैसले ले रही है इससे भविष्य में नागरिक स्वतंत्रता के निलंबन से इनकार नहीं किया जा सकता. श्री मोदी को आडवाणी के बयान के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए, जिससे देश की जनता में विश्वास पैदा हो कि उनके नागरिक अधिकारों का हनन दोबारा नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version