आरोपित चालक को पकड़ने के लिए बनायी गयीं तीन टीमें
-उत्सव हॉल संचालक हत्याकांडसंवाददाता, पटनापीरबहोर थाने के बारी पथ गांधी चौक स्थित केडी राय उत्सव हॉल के मालिक सुरजभानू उर्फ पिंटू (32) के हत्या मामले में अब तक किसी तरह का सुराग नहीं मिला है. मामले के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गयीं. ये टीमें फरार चालक […]
-उत्सव हॉल संचालक हत्याकांडसंवाददाता, पटनापीरबहोर थाने के बारी पथ गांधी चौक स्थित केडी राय उत्सव हॉल के मालिक सुरजभानू उर्फ पिंटू (32) के हत्या मामले में अब तक किसी तरह का सुराग नहीं मिला है. मामले के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गयीं. ये टीमें फरार चालक रवि को पकड़ने के लिए हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी करेंगी. गौरतलब है कि रवि मूल रूप से धनबाद का रहनेवाला है और इन दिनों महेंद्रू के सूढ़ी टोले में किराये का मकान लेकर रहता था. पुलिस को काफी मुश्किल से चालक का फोटो मिला है. फिलहाल साक्ष्य मिटाने के आरोप में पिंटू के भाई को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है. हालांकि हत्या के कारणों की तसवीर भी अब तक साफ नहीं हुई है. संपत्ति विवाद के कारण हत्या होने का केवल कयास लगाया जा रहा है. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि चालक को पकड़ने के लिए पुलिस धनबाद जायेगी. मालूम हो कि तीन जून की देर रात अपराधियों ने पिंटू की ब्लेड से गला काट कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही उनका चालक रवि भी गायब है. मृतक की वैगन आर कार भी अब तक बरामद नहीं हो पायी है.