21 को सम्मानित होंगे दसवीं व12 वीं के मेधावी बच्चे

संवाददाता,पटनादसवीं व बारहवीं के मेधावी बच्चे 21 जून को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में सम्मानित किये जायेंगे. वैसे छात्र जिन्होंने 80 फीसदी से अधिक अंक लाये हैं, उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायेगा. 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले बच्चे 20 जून तक आवेदन जमा कर सम्मान समारोह में भाग ले सकेंगे. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 10:05 PM

संवाददाता,पटनादसवीं व बारहवीं के मेधावी बच्चे 21 जून को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में सम्मानित किये जायेंगे. वैसे छात्र जिन्होंने 80 फीसदी से अधिक अंक लाये हैं, उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायेगा. 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले बच्चे 20 जून तक आवेदन जमा कर सम्मान समारोह में भाग ले सकेंगे. जानकारी बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री बासु सर्राफ ने दी. उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से प्रति वर्ष दसवीं व बारहवीं के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है. इस वर्ष लगभग 200 बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. 21 जून विश्व योग दिवस पर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. सम्मेलन के संयोजक संदीप झुनझुनवाला ने बताया कि वैसे बच्चे,जो मेडिकल व इंजीनियर्स प्र्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए हैं. उन्हें सम्मान के साथ उपहार दिये जायेंगे. साथ ही समिति आगे की पढ़ाई के लिए विशेष सहायता प्रदान करेगी. मौके पर पूर्व अध्यक्ष कमल नोपानी, संयोजक अंजनी सुरेखा व रणदीप झुनझुनवाला उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version