मुजफ्फरपुर मंे छापेमारी वाली खबर मंे जोड़——
मुजफ्फरपुर में फिर पकड़ा गया गैराज, एक करोड़ का सामान बरामद पटना. पटना पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर सदर क्षेत्र के शेरपुर इलाके में गुरुवार को छापेमारी की गयी. इस दौरान देर शाम पुलिस ने एक और गैराज को सीज किया, जिसमें चोरी की गाडि़यों की कटिंग की जाती थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गैराज से […]
मुजफ्फरपुर में फिर पकड़ा गया गैराज, एक करोड़ का सामान बरामद पटना. पटना पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर सदर क्षेत्र के शेरपुर इलाके में गुरुवार को छापेमारी की गयी. इस दौरान देर शाम पुलिस ने एक और गैराज को सीज किया, जिसमें चोरी की गाडि़यों की कटिंग की जाती थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गैराज से करीब एक करोड़ रुपये के गाडि़यों के सामान, इंजन, चेचिस बरामद हुए हैं. इसके अलावा बाहर की गाडि़यों के नंबर प्लेट, गाड़ी की बॉडी व कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. गैराज संचालक मोहम्मद जावेद और मोहम्मद आबिद पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गये. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस का ऑपरेशन जारी है. अभी और गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है.