चर्चित तेजाब हत्याकांड में आज से होगी बहस
सीवान. मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के खिलाफ दर्ज चर्चित तेजाब हत्याकांड में आज से बहस शुरू होगी. तेजाब हत्याकांड मंे शहर के व्यवसायी चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के दो लड़कों गिरीश व सतीश का 16 अगस्त, 2004 को अपराधियों ने दुकान पर से अपहरण कर लिया था. […]
सीवान. मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के खिलाफ दर्ज चर्चित तेजाब हत्याकांड में आज से बहस शुरू होगी. तेजाब हत्याकांड मंे शहर के व्यवसायी चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के दो लड़कों गिरीश व सतीश का 16 अगस्त, 2004 को अपराधियों ने दुकान पर से अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद दोनों की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मो. शहाबुदीन, राजकुमार साह, शेख असलम व मुन्ना मियां, उर्फ सोनू उर्फ आरिफ हुसैन के खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई चल रही है.