तानाशाहों के चंगुल में है भाजपा : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा तानाशाहों के चंगुल में है. जिस झूठे वादों और हवाई नारों से साथ भाजपा ने केंद्र में सत्ता पायी उसका परिणाम है कि पार्टी के शीर्ष नेता और भाजपा के मार्ग दर्शक लालकृष्ण आडवाणी ने नेतृत्व की क्षमता पर सवाल […]
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा तानाशाहों के चंगुल में है. जिस झूठे वादों और हवाई नारों से साथ भाजपा ने केंद्र में सत्ता पायी उसका परिणाम है कि पार्टी के शीर्ष नेता और भाजपा के मार्ग दर्शक लालकृष्ण आडवाणी ने नेतृत्व की क्षमता पर सवाल उठा दिया. आडवाणी ने ये चिंता यू ही जाहिर नहीं की है कि उन्होंने 13 महीने के नरेंद्र मोदी की सरकार को बड़ी ही नजदीक से देखा है और तमाम अध्ययन करने के बाद अपनी राय दी है कि देश ाज भी आपात काल की स्थिति से गुजर सकता है. आडवाणी के बयान ने उन तमाम दावों के पोल खोल दिये जिसको लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार दम भरा करती थी. लाल कृष्ण आडवाणी ने सरकार के उस तंत्र पर सवाल खड़ा किया है जिसके दम पर सरकार टिकी होती है. उनको डर है कि नागरिक अधिकारों को नष्ट या फिर उसे निलंबित किया जा सकता है. ये बयान उस राजनेता का है जिनको केंद्र में उप प्रधानमंत्री रहते और वरिष्ठ मंत्री रहने का अनुभव है. ऐसे में जब वो कह रहे हैं कि देश आपात काल की ओर बढ़ रहा है तो यह गंभीर स्थिति है. संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की खोखली सरकार ने जिस तरह से जनादेश को अपमानित किया है उसकी सजा जल्द ही बिहार चुनाव में मिलने वाली है. देश एक तरफ आपात काल की ओर बढ़ रहा है वहीं भाजपा में पहले से ही इमरजेंसी लागू है. शीर्ष नेतृत्व भी पूरी तरह से निरंकुश हो गयी है. भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त हो चुका है.