गरमी में खूब रुला रहा बिजली
संवाददाता,पटना :गरमी में बिजली भी लोगों को खूब सता रही है. बिना कोई सूचना के छह-छह घंटे लगातार बिजली गुल रह रही है. बिजली कंपनी ने दावा किया था कि लोड शेडिंग शून्य है, लेकिन हकीकत यह है कि रोजाना पांच से सात फीडर में एक से दो घंटा लोड शेडिंग किया जा रहा है. […]
संवाददाता,पटना :गरमी में बिजली भी लोगों को खूब सता रही है. बिना कोई सूचना के छह-छह घंटे लगातार बिजली गुल रह रही है. बिजली कंपनी ने दावा किया था कि लोड शेडिंग शून्य है, लेकिन हकीकत यह है कि रोजाना पांच से सात फीडर में एक से दो घंटा लोड शेडिंग किया जा रहा है. इससे सुबह से लेकर शाम तक शहर में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं.गुरुवार को कंकड़बाग क्षेत्र के एमआइजी कॉलोनी और रेंटल फ्लैट में दिन के 12 बजे से शाम के छह बजे तक लगातार बिजली आपूर्ति ठप रही. लगातार बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान थे. गरमी से परेशान लोग बार-बार फ्यूज कॉल सेंटर में शिकायत कर रहे थे,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा था. वहीं, सैदपुर, मछुआ टोली, मौर्या लोक, साहित्य सम्मेलन में दिन के 12 बजे से लेकर शाम के सात बजे तक एक से दो घंटे तक लोड शेडिंग की गयी. इससे मौर्या लोक, बंदर बगीचा, डाकबंगला, स्टेशन रोड, बुद्ध मार्ग, गांधी मैदान, एग्जिबिशन रोड, कदमकुआं, नाला रोड, आर्य कुमार रोड, सैदपुर व मुसल्लहपुर समेत दर्जनों इलाकों में एक से दो घंटों तक लोड शेडिंग के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं,पोस्टल पार्क में सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे इन इलाकों में पानी का संकट गहरा गया था.