बिहार मिलिट्री पुलिस पर कोरोना का कहर, अब तक 48 जवान हो चुके हैं संक्रमित
बीएमपी 14 से कोरोना पाॅजिटिव जवानों के निकलने का सिलसिला जारी है. रविवार को यहां से पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ते हुये एक साथ 21 पाॅजिटिव जवान निकले हैं. इसके साथ ही यहां से अब तक करीब 48 जवान कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं.
पटना : बीएमपी 14 से कोरोना पाॅजिटिव जवानों के निकलने का सिलसिला जारी है. रविवार को यहां से पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ते हुये एक साथ 21 पाॅजिटिव जवान निकले हैं. इसके साथ ही यहां से अब तक करीब 48 जवान कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं. जवानों की संख्या बढ़ने से अब उन्हें बीएमपी 14 की बैरक में ही रखने का फैसला किया गया है. उनकी बैरक को ही आइसोलेशन सेंटर बना दिया जायेगा. उनकी बैरक के चारों ओर घेराबंदी कर दी जायेगी ताकि वे इससे निकल नहीं पाएं.
होटल पाटलिपुत्र अशोक में रह रहे कोरोना पाॅजिटिव को भी यहीं बैरक में भेज दिया जायेगा. हमें मिली सूचना के मुताबिक बीएमपी जवानों को आइसोलेशन में रखना सिविल सर्जन कार्यालय के लिये बड़ा सरदर्द बन चुका है. सूचनाओं के मुताबिक आइसोलेशन में रखे गये कई जवानों के होटल पाटलिपुत्र अशोक से निकल कर रोड पर आने की भी शिकायत मिली है. इसको देखते हुये ही उन्हें बीएमपी 14 में ही रखने का फैसला लिया गया है ताकि उन्हें अनुशासित तरीके से आइसोलेशन में रखा जा सके. बीएमपी परिसर में जवानों के अधिकारी उनपर नजर रखेंगे.
यहां पहला केस एक रिटायर होने वाले जवान में निकला था. इसके बाद उसके साथ रहने वालों और बीएमपी के दूसरे जवानों की जांच का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें लगातार कई चरणों में उनका सैंपल लिया गया. इसमें लगातार वे पाॅजिटिव आते रहें. रविवार को पाॅजिटिव आने वाले 21 जवानों में से छह महिला जवान भी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां अभी भी 100 से ज्यादा जवानों की जांच होनी बाकी है. माना जा रहा है कि अपनी ड्यूटी या खाजपुरा इलाके में आने जाने के कारण ये जवान संक्रमित हुये होंगे. बीएमपी 14 और खाजपुरा आस-पास है. खाजपुरा से 26 लोग कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं. इसके साथ ही पटना से पाॅजिटिव होने वाले मरीजों की संख्या 163 पहुंच गयी है.
कोट
बीएमपी जवानों को अब हम होटल पाटलिपुत्र अशोक में नहीं रखेंगे. पूर्व में इन्हें होटल में रखा जा रहा था. लेकिन अब इनकी संख्या को देखते हुये इन्हें बीएमपी 14 की बैरक में ही रखा जायेगा. बैरक को ही आइसोलेशन सेंटर बनाया जायेगा. इसके चारो ओर घेराबंदी की जायेगी.
डाॅ राजकिशोर चौधरी, सिविल सर्जन, पटना