पटना : ललित मोदी प्रकरण के बाद लालकृष्ण आडवाणी के साक्षात्कार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू-राजद को अपने विरोधी दल भाजपा को घेरने का एक और सुनहरा मौका दे दिया है. चुनाव से पहले सीएम प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर लगातार भाजपा पर आक्रामक पारी खेल रहे राजद-जदयू के प्रमुख नेताओं को दो नये हथियार मिल गए हैं. वहीं, इन मुद्दों को लेकर प्रदेश भाजपा इकाई के शीर्ष नेता भी मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं. राजद-जदयू समेत अन्य विरोधी दल चुनाव के पहले मिले इन मुद्दों पर भाजपा को घेरने में कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. उधर, भाजपा के पास राजद-जदयू गठबंधन एवं नीतीश कुमार को सीएम प्रत्याशी बनाए जाने के सिवाय कोई बड़ा मुद्दा हाथ लगता नहीं दिख रहा है और भाजपा समेत एनडीए के प्रमुख दलों के नेता इसी मुद्दे पर बयानबाजी करते दिख रहे हैं.
गौर हो कि पूर्व उपप्रधानमंत्री व भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को इंडियन एक्सप्रेस में छपे इंटरव्यू में कहा है कि देश अब भी इमरजेंसी के खतरे से मुक्त नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साक्षात्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की आपातकाल को लेकर चिंता जायज है. नीतीश कुमार ने कहा कि आडवाणी की चिंता पर सबको ध्यान देना चाहिए. वह जिस चीज की चिंता कर रहे हैं, उसे हम लोग ङोल रहे हैं.
ललित प्रकरण पर नीतीश कुमार के बोल
लोकसभा चुनाव में तरह-तरह के वादे कर भाजपा सत्ता में तो आ गई लेकिन अब सरकार चला नहीं पा रही है. सरकार फेवरेटिज्म (पक्षपात) कर रही है. जो लोग फेवरेट हैं, उन्हें मदद कर रही है. सरकार बनने के साथ कानून तोड़नेवाले की सहायता की जा रही थी. अब मानवीय आधार पर मदद करने की बात कह कर अब पल्ला झाड़ा जा रहा है. नीतीश कुमार ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि केंद्र में यह कैसा राज है, जहां एक भगोड़े आर्थिक अपराधी की मदद के लिए मंत्री और प्रधानमंत्री तक आगे आ रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि 10 वर्षो के शासन में मेरे द्वारा न किसी अपराधी की पैरवी की गयी और न ही किसी को फंसाया गया.
आडवाणी से सहमत लालू के बोल
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि अब यह प्रमाणित हो गया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश में अलोकतांत्रिक एवं अराजक गतिविधियां प्रायोजित व प्रोत्साहित की जा रही हैं. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार का रवैया देश में अघोषित आपातकाल की तरह है और कोई भी सरकार हिटलरशाही तरीके से नहीं चल सकती है.
जनता सब जानती है : भूपेंद्र यादव
भाजपा के महामंत्री और बिहार के पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि इनका गंठबंधन जनता को छलने के लिए हुआ है. भाजपा के डर से जेल जानेवाले व जेल भेजनेवाले एक हो गये हैं. जनता सब जानती है. विधानसभा चुनाव में इनका समाप्त हो जाना तय है.