वाहन चेकिंग में छह बाइकें जब्त

तरैया (सारण). पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तरैया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर वाहन चेकिंग के दौरान छह बाइकें जब्त की. वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने किया. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि रामबाग, मुरलीपुर, तरैया बाजार समेत कई जगहों पर वाहन चेकिंग की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 6:04 PM

तरैया (सारण). पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तरैया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर वाहन चेकिंग के दौरान छह बाइकें जब्त की. वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने किया. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि रामबाग, मुरलीपुर, तरैया बाजार समेत कई जगहों पर वाहन चेकिंग की गयी. जब्त किये गये वाहनों का चलान काट कर चलान भरने को दिया गया. चेकिंग अभियान में तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, सअनि अरविंद कुमार सिंह समेत पुलिस के जवान शामिल थे.तरैया पुलिस ने कई कांडों के आरोपित को किया गिरफ्तारतरैया (सारण). तरैया थाना पुलिस को शुक्रवार को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी. आदतन अवैध शराब व्यवसायी व आधा दर्जन कांडों के आरोपित चकिया गांव निवासी शिवनाथ राय को तरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर से गिरफ्तार किया. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि अवैध शराब व्यवसायी शिवनाथ राय कई कांडों में लगातार फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version