बाइक दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

तरैया (सारण). तरैया मशरक एसएच-73 पर गंडार गांव में मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में पांच व्यक्ति जख्मी हो गये थे. इनमें एक की मौत पीएचसी मशरक में उपचार के दौरान हो गयी थी. इस संबंध में मशरक दक्षिण टोला निवासी बद्री राय के पुत्र सुनील राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 6:04 PM

तरैया (सारण). तरैया मशरक एसएच-73 पर गंडार गांव में मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में पांच व्यक्ति जख्मी हो गये थे. इनमें एक की मौत पीएचसी मशरक में उपचार के दौरान हो गयी थी. इस संबंध में मशरक दक्षिण टोला निवासी बद्री राय के पुत्र सुनील राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि मनोज राय के साथ वे पानापुर से एक श्राद्ध कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे कि गंडार गांव में मशरक की तरफ से तेज गति से बाइक लेकर आ रहे फेनहारा गांव निवासी जगलाल प्रसाद के लड़के ने हमलोगों की बाइक में ठोकर मार दी, जिससे मनोज राय वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा तथा मैं जख्मी हो गया. मनोज को मशरक पीएचसी में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, फेनहारा गांव निवासी जगलाल प्रसाद का पुत्र ठोकर मार कर तरैया की तरफ फरार हो गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version