आज निकलेगा मैट्रिक का रिजल्ट
संवाददाता, पटनामैट्रिक का रिजल्ट शनिवार की शाम चार बजे आयेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. चेक लिस्ट तैयार कर उसे कंप्यूटर पर फीड कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट ६६६.ु्रँं१ुङ्मं१ि.ंू.्रल्ल पर देख पायेंगे. मोबाइल पर रिजल्ट प्राप्त करने के […]
संवाददाता, पटनामैट्रिक का रिजल्ट शनिवार की शाम चार बजे आयेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. चेक लिस्ट तैयार कर उसे कंप्यूटर पर फीड कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट ६६६.ु्रँं१ुङ्मं१ि.ंू.्रल्ल पर देख पायेंगे. मोबाइल पर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए बी1एच10 के बाद स्पेश देकर अपना रॉल नंबर और रॉल कोड टाइप कर उसे 56263 नंबर मैसेज करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर डिटेल्स के साथ रिजल्ट मिल जायेगा.