मसौढ़ी की खबर / पेज 7

नक्सल गतिविधियों को लेकर विशेष चौकसी बरतेगी पुलिस : एसएसपी / फोटोमसौढ़ी . वरीय पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह राणा द्वारा शुक्रवार को मसौढ़ी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. इस मौके पर पटना के सिटी एसपी(पूर्वी) सुधीर पोरिका, प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष मसौढ़ी डी अमरकेश, डीएसपी सुरेंद्र पंजीयार आदि मौजूद थे. बाद मंे संवाददाताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:05 PM

नक्सल गतिविधियों को लेकर विशेष चौकसी बरतेगी पुलिस : एसएसपी / फोटोमसौढ़ी . वरीय पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह राणा द्वारा शुक्रवार को मसौढ़ी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. इस मौके पर पटना के सिटी एसपी(पूर्वी) सुधीर पोरिका, प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष मसौढ़ी डी अमरकेश, डीएसपी सुरेंद्र पंजीयार आदि मौजूद थे. बाद मंे संवाददाताओं से बात करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मसौढ़ी थाना पटना जिला का अतिसंवेदनशील थाना है. जहां नक्सल गतिविधियां पूर्व में तेज हुआ करती थीं. हालांकि, अब भी नक्सल गतिविधियों की शून्यता की बात करना उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि थाना मंे लंबित कांडों की संख्या अधिक है. साथ ही फरार आरोपितों की संख्या ज्यादा है. लंबित कांडांे का निबटारा शीघ्र व फरार आरोपितों गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी का तीन माह का प्रशिक्षण कार्य चुनौतीपूर्ण रहा. इस दौरान उनके द्वारा कई कांडों को उद्भेदन भी किया गया. स्थानीय बैंकों से पैसा लेकर निकल रहे ग्राहकों से बराबर हो रही छिनतई के मामले पर उन्होंने कहा जो भी पैसे निकालने जाते हैं, वे सचेत रहें ,जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लें. उन्होंने कहा कि पैसे की छिनतई मे स्थानीय गिरोह का हाथ नहीं है. इसमे कटिहार का कोढ़ा ग्रुप सक्रिय है.

Next Article

Exit mobile version