टॉपर्स को मिला सम्मान

लाइफ रिपोर्टर@पटनाएक साथ कई टॉपर्स के चेहरे पर खुशी देखने को मिली प्रेमचंद रंगशाला में, जहां शुक्रवार को कंकड़बाग स्थित श्री राम स्कूल ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2015 आयोजित किया गया. इस अवसर पर 12वीं के सीए(सीपीटी), सीएस और सीएमए के स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस को देखते हुए इन स्टूडेंट्स के अलावा सीबीएसइ बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:05 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाएक साथ कई टॉपर्स के चेहरे पर खुशी देखने को मिली प्रेमचंद रंगशाला में, जहां शुक्रवार को कंकड़बाग स्थित श्री राम स्कूल ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2015 आयोजित किया गया. इस अवसर पर 12वीं के सीए(सीपीटी), सीएस और सीएमए के स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस को देखते हुए इन स्टूडेंट्स के अलावा सीबीएसइ बोर्ड और बिहार बोर्ड के टॉप थ्री स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. मौके पर संस्थान के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी. साथ ही उन्हें जिंदगी में ऐसे सफलता हासिल के लिए कई तरह के टिप्स देते हुए कहा कि सफलता उसी को मिलती है, जो दिल से मेहनत करते हैं. स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई मन लगा कर करनी चाहिए. इसके बाद सभी स्टूडेंट्स को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया. ऐसे में सभी काफी उत्साहित नजर आये. इसके अलावा यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को मेडल दे कर प्रोत्साहित किया गया. इस पल को खास बनाने के लिए यहां नन्हें बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसे देख लोगों ने भरपूर तालियां बजायी.इन्हें मिला सम्मानबिहार बोर्ड- फर्स्ट- प्रियंका सोनीसेकेंड- प्रशांत अंबेरथर्ड- अनुष्का सीबीएसइ बोर्ड- फर्स्ट- रेवती रानी रॉयसेकेंड- अंकित राजथर्ड- सुकृति सीए, सीएस, सीएमएफर्स्ट- अंजलीसेकेंड- दीपकथर्ड- रूपाली

Next Article

Exit mobile version