बयान::नीतीश-लालू राज में अघोषित आपातकाल : मोदी
संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के राज में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. प्रचार के साधनों पर कब्जा करने के लिए साम-दाम-दंड जैसे तरीके अपनाये जा रहे हैं. विधान परिषद के चुनाव में सत्तारूढ़ दल का समर्थन करने के लिए मुखिया को धमकाया जा रहा […]
संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के राज में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. प्रचार के साधनों पर कब्जा करने के लिए साम-दाम-दंड जैसे तरीके अपनाये जा रहे हैं. विधान परिषद के चुनाव में सत्तारूढ़ दल का समर्थन करने के लिए मुखिया को धमकाया जा रहा है. विज्ञापन एजेंसियों को ब्लैकमेल किया जा रहा है. मोदी ने कहा कि राजधानी में विज्ञापन होर्डिंग लगानेवाली निजी एजेंसियों को धमकी मिल रही है कि भाजपा का प्रचार करने पर उनका पिछला बकाया तो फंसेगा ही. झूठे मुकदमों में फंसा कर तबाह भी कर दिया जायेगा. वहीं केवल सत्तारूढ़ दल का प्रचार करने पर विज्ञापन कर को 120 रुपये वर्ग फुट से घटा कर मात्र 30 रुपये वर्ग फुट कर लाखों रुपये का फायदा पहुंचाने का लोभ दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि प्रचार साधनों पर कब्जा करने के पैकेज में यह भी ऑफर है कि प्रमुख होडिंर्ग केवल जद-यू को देने पर विज्ञापन एजेंसियों पर बकाया 50 करोड़ रुपये की वसूली भी नहीं होगी, जबकि इस मामले में एजेंसियां मुकदमा हार चुकी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि विपक्ष कोे दबाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करना क्या अघोषित आपातकाल नहीं है? और क्या यह सही नहीं है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने होडिंर्ग लगाने वाली विज्ञापन एजेंसियों को मोटा फायदा पहुंचाने के लिए नगर निगम को विज्ञापन कर में कमी करने का एकतरफा निर्देश जारी किया?