आडवाणी की चिंता जायज : शिवानंद

पटना. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारीे ने भी पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की चिंता को जायज बताया है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र के भविष्य को ले कर आडवाणी जी की चिंता बिल्कुल जायज है. उनका कहना सही है कि आज के दौर के राजनेताओं का मिजाज और अंदाज लोकतंत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:05 PM

पटना. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारीे ने भी पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की चिंता को जायज बताया है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र के भविष्य को ले कर आडवाणी जी की चिंता बिल्कुल जायज है. उनका कहना सही है कि आज के दौर के राजनेताओं का मिजाज और अंदाज लोकतंत्र के अनुकूल नहीं है. सबका मिजाज तुगलकी है. यह प्रवृति देश में लोकतंत्र के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है. आडवाणी के जिस बयान को ले कर बवाल मचा है, उससे खुद को जोड़ने में भी शिवानंद तिवारी पीछे नहीं रहें. उन्होंने कहा है कि जिस पार्टी की पैदाइश में उन्होंने भूमिका निभायी थी, उसी से उन्हें निकाल-बाहर किया गया. न कैफियत पूछी गयी, न कोई कारण बताया गया. नेता का पार्टी में आतंक इतना कि सीनियर लोग भी इस तुगलकी फरमान पर मौन साधे रहें. इस तुगलकी अंदाज का शिकार मैं अकेला नहीं हूं, दिग्विजय सिंह जैसे व्यक्ति का टिकट काट दिया गया. स्वतंत्र विचार रखने और प्रकट करने वाले लोगों की जगह पार्टियों में समाप्त होती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version