बीसीए का रेगुलेशन होगा अगले वर्ष चेंज

पटनापटना सायंस कॉलेज बीसीए के रेगुरेशन में सुधार करेगा. इसकी तैयारी चल रही है. इस बार बीसीए के लिए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के हंगामे की बजह से रेगुरेशन की गड़बड़ी पायी गयी. अब तक सिर्फ मैथ से इंटर करने वाले स्टूडेंट्स ही बीसीए में एडमिशन ले सकते थे. जबकि पीयू के बाकी के कॉलेजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:05 PM

पटनापटना सायंस कॉलेज बीसीए के रेगुरेशन में सुधार करेगा. इसकी तैयारी चल रही है. इस बार बीसीए के लिए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के हंगामे की बजह से रेगुरेशन की गड़बड़ी पायी गयी. अब तक सिर्फ मैथ से इंटर करने वाले स्टूडेंट्स ही बीसीए में एडमिशन ले सकते थे. जबकि पीयू के बाकी के कॉलेजों में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं हैं. साइंस कोई भी विषय रहने पर बीसीए में एडमिशन हो जाता था, सिर्फ पटना सायंस कॉलेज में ही स्पेशल मैथ से इंटर रहने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन होता था. कॉलेज के प्राचार्य प्रो यूके सिन्हा ने कहा कि अगले वर्ष रेगुलेशन में चेंज हो जायेगा. इसके लिए अभी से प्रयास चालू हो जायेगा. कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री को पत्र लिखा जायेगा. इसके बाद राज्यभवन से इसकी मंजूरी ली जायेगी. यह प्रक्रिया दिसंबर अंत तक पूरी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version