केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स करेंगे कॉमन बायोमेट्रिक से अटेंडेंस

– देश भर के केंद्रीय विद्यालय में होगा लागू – टीचर्स के साथ स्टूडेंट्स को भी किया गया शामिल संवाददाता, पटनाअब केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स बायोमेट्रिक सिस्टम से अपना अटेंडेंस बनायेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. पहले इस सिस्टम से केंद्रीय विद्यालय के टीचर्स को जोड़ा जायेगा. इस सिस्टम के लगने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 11:04 PM

– देश भर के केंद्रीय विद्यालय में होगा लागू – टीचर्स के साथ स्टूडेंट्स को भी किया गया शामिल संवाददाता, पटनाअब केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स बायोमेट्रिक सिस्टम से अपना अटेंडेंस बनायेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. पहले इस सिस्टम से केंद्रीय विद्यालय के टीचर्स को जोड़ा जायेगा. इस सिस्टम के लगने के बाद आने और जाने दोनों ही समय का एटेंडेंस बनाना होगा. इससे अब क्लास बंक करना टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों के लिए मुश्किल हो जायेगा. साथ ही टीचर्स बैक डेट में एटेंडेंस नहीं बना पायेंगे. इसका निर्णय केंद्रीय विद्यालय संगठन के हाल में हुई एक बैठक में लिया गया है. हर क्लास के बाहर लगाये जायेंगे टीचर्स के लिए स्कूल बिल्िंडग के पास बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जायेगा. वहीं स्टूडेंट्स के लिए हर क्लास रूम के बाहर लगाया जायेगा. इससे हर स्टूडेंट्स क्लास के अंदर जाते हुए अटेंडेंस बना सके. जानकारी के मुताबिक एक क्लास के लिए एक ही बायोमेट्रिक सिस्टम होगा. अब भले इस क्लास के अलग-अलग सेक्शन हों. केवीएस ने अनुसार इस सिस्टम से छात्रो ंपर 75 फीसदी एटेडेंस को पूरा किया जा सकेगा. हर स्कूल से इसकी रिपोर्ट केवीएस के पास हर महीने भेजी जायेगी. बायोमेट्रिक सिस्टम के बारे में जानकारी – हर स्कूलों में इसके लिए सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किया जायेगा. – यह एनआइसी नेशनल डाटा सेेंटर और यूआइडीएआइ डाटा सेंटर से संचालित होगा – इसकी मॉनिटरिंग के लिए हर दिन स्कूल प्रशासन करेगी – जिसके पास आधार नंबर होगा, उसी का एटेंडेंस इसमें जुड़ेगा – इ-आधार से बायोमेट्रिक्स सिस्टम को जोड़ा जायेगा

Next Article

Exit mobile version