सभी आदर्श ग्राम पूर्ण रूप से होंगे साक्षर
संवाददाता, पटना आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों ने बिहार के जिन गांवों का चयन किया है उन गांवों को शिक्षा विभाग पूर्ण रूप से साक्षर करेगी. आदर्श ग्राम को साक्षर करने के लिए शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय के दो दिवसीय बैठक आयोजित की. बैठक में सभी जिलों के डीपीओ और साक्षर भारत […]
संवाददाता, पटना आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों ने बिहार के जिन गांवों का चयन किया है उन गांवों को शिक्षा विभाग पूर्ण रूप से साक्षर करेगी. आदर्श ग्राम को साक्षर करने के लिए शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय के दो दिवसीय बैठक आयोजित की. बैठक में सभी जिलों के डीपीओ और साक्षर भारत योजना के जिला समन्वयक शामिल हुए. जन शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक आर. के. झा ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस काम को आगे बढ़ायें. पूरे गांव में कोई निरक्षर नहीं बचना चाहिए. इसके अलावा महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ों के लिए अक्षर आंचल योजना में नये टोलों का चयन किया जाये और उसकी सूचना विभाग को दी जाये.