एनओयू में एमए पार्ट-2 चार विषयों की परीक्षा एक जुलाई से
संवाददाता, पटना नालंदा खुला विवि के सत्र 2013-15 के एमए इतिहास, भूगोल, मैथिली एवं पर्यावरण विज्ञान के पार्ट-2 के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा एक जुलाई से सुबह आठ बजे से प्रारंभ होने जा रही है. सभी संबंधित विद्यार्थियों को डाक माध्यम से परीक्षा की विस्तृत सूचना भेजी जा चुकी है. विद्यार्थी विषयवार एवं पत्रवार मुख्यालय […]
संवाददाता, पटना नालंदा खुला विवि के सत्र 2013-15 के एमए इतिहास, भूगोल, मैथिली एवं पर्यावरण विज्ञान के पार्ट-2 के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा एक जुलाई से सुबह आठ बजे से प्रारंभ होने जा रही है. सभी संबंधित विद्यार्थियों को डाक माध्यम से परीक्षा की विस्तृत सूचना भेजी जा चुकी है. विद्यार्थी विषयवार एवं पत्रवार मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर एवं एनओयू के वेबसाइट पर भी परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं.