जुमे की नमाज के साथ हुआ शुरू

रमजान का पहला रोजा संवाददाता, पटना रमजान का पहला रोजा पहले दिन ही जुमे की नमाज के साथ हुई. शुक्रवार को न्यू मार्केट, दरियापुर, सब्जीबाग, कुर्जी, राजाबाजार, शेखपुरा, समनपुरा समेत अन्य मसजिदों में रोजेदारों की खासी भीड़ देखी गयी. पहला रोजा जुमे के दिन पड़ने के कारण इसकी अहमियत बढ़ जाती है.न्यू मार्केट में इफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 12:05 AM

रमजान का पहला रोजा संवाददाता, पटना रमजान का पहला रोजा पहले दिन ही जुमे की नमाज के साथ हुई. शुक्रवार को न्यू मार्केट, दरियापुर, सब्जीबाग, कुर्जी, राजाबाजार, शेखपुरा, समनपुरा समेत अन्य मसजिदों में रोजेदारों की खासी भीड़ देखी गयी. पहला रोजा जुमे के दिन पड़ने के कारण इसकी अहमियत बढ़ जाती है.न्यू मार्केट में इफ्तार : शुक्रवार को जैसे ही इफ्तार का समय हुआ, सभी रोजेदारों ने रोजा खोला. जो जहां था, वहीं पर रोजा खोला. कोई दुकानों में था, तो किसी ने होटल में ही रोजा खोला. बाजार की बढ़ी रौनक : रमजान के मौके पर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. खजूर से लेकर फलों की खरीदारी लोगों ने की. रोजेदारों ने जरूरत की सामानों की खरीदारी की. न्यू मार्केट स्थित राजा ड्राइ फ्रूट्स कॉर्नर के मो. इकबाल ने बताया कि बाजारों में कई खाड़ी देशों से सऊदी अरब, ओमान और ट्यूनीशिया से आये खजूर की काफी मांग है. इसमें सबसे खास पैगंबर मोहम्मद के हाथों से लगाये गये पेड़ के खजूर सबसे महंगे हैं. खजूर की सबसे बेहतर किस्म अजबा है. काफी महंगा होने के कारण लोग इसे शौकीया तौर पर खरीदते हैं. इसकी कीमत 2,400 रुपये प्रति किलो है.

Next Article

Exit mobile version