जीवन में आगे बढ़ें, संघर्ष करें : अनामिका

पटना. दानापुर के रघुरामपुर टोला में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें भारतीय जनता युवा मोरचा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका सिंह ने आठवीं से बारहवीं की छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझाया. उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा आगे की सोचें. उन्होंने बॉक्सर मेरी कॉम से लेकर इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 12:05 AM

पटना. दानापुर के रघुरामपुर टोला में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें भारतीय जनता युवा मोरचा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका सिंह ने आठवीं से बारहवीं की छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझाया. उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा आगे की सोचें. उन्होंने बॉक्सर मेरी कॉम से लेकर इसी वर्ष आइएफएस में चुनी गयी दृष्टिहीन युवती एनएल बेनो जेफाइन का उदाहरण दिया. अनामिका सिंह ने कहा कि चंदा कोचर, इंदिरा नुई, अरुंधती भट्टाचार्या सहित सफल महिलाओं की लंबी लिस्ट है, जिन्होंने अपनी बदौलत समाज में ऊंची जगह बनायी. सम्मान पाने वाली छात्राओं में शालिनी, रितु, खुशबु, शामिल रहीं. मौके पर समाजसेवी राजवल्लभ राय, अर्जुन राय, रामबाबू, रमेश सहित तीन सौ छात्राएं व सैकड़ों अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version