14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन ट्रेनों के टिकट करा लें कैंसिल

इटारसी जंकशन पर आरआरआइ सिस्टम में लगी आग का असर, 21 से 24 जून तक छह ट्रेनें रहेंगी रद्द पटना : इटारसी जंकशन पर आरआरआइ सिस्टम में आग लगने के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. गुरुवार को जहां ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये गये, वहीं, शुक्रवार को 10 ट्रेनें रद्द रहीं. […]

इटारसी जंकशन पर आरआरआइ सिस्टम में लगी आग का असर, 21 से 24 जून तक छह ट्रेनें रहेंगी रद्द
पटना : इटारसी जंकशन पर आरआरआइ सिस्टम में आग लगने के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. गुरुवार को जहां ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये गये, वहीं, शुक्रवार को 10 ट्रेनें रद्द रहीं. अब रेलवे ने 21 जून की चार, 22 व 24 जून की एक-एक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसका असर रेलवे के राजस्व पर भी पड़ा है. पटना जंकशन पर करीब छह लाख रुपये के टिकट रिफंड किये गये हैं.
इस बीच रेलवे का दावा है कि यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए सभी मुख्य स्टेशनों पर प्रबंधन का खास इंतजाम किया गया है. रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि ट्रेनों को मैनुअली निकाला जा है. यही वजह है कि ट्रेनें लेट चल रही हैं. शुक्रवार को 12401 इस्लामपुर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस ढाई घंटे विलंब से रात 9.30 बजे, 12296 संघमित्र एक्सप्रेस सुबह पांच बजे और 12150 पटना पुणो सुबह दो बजे शिड्यूल होकर पटना से खुली.
जंकशन पर रिफंड होता रहा टिकट
19 जून को कई ट्रेन रद्द होने के कारण दिन भर टिकट रिफंड होता रहा. कुछ यात्रियों ने जानकारी के अभाव में राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक आदि ट्रेनों के जनरल टिकट ले लिया था. तीन घंटे के बाद उन्हें पता चला कि ट्रेन नहीं जाने वाली है. ऐसे में यात्रियों के जनरल टिकट वापस नहीं हो सके. रेलवे ने रात से ही रद्द टिकट व लेट ट्रेनों के टिकट पर रिफंड करना शुरू कर दिया था. जंकशन पर करीब छह लाख के टिकट रिफंड किये गये हैं.
ये ट्रेनें 21 और 24 जून को रहेंगी रद्द
19 जून से लेकर 24 जून तक इटारसी रूट की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप 24 जून तक विभिन्न ट्रेनों में टिकट बुक कराये हैं तो कैंसिल कराना होगा.
– 21 : 11062 मुजफ्फरपुर एलटीटी पवन एक्सप्रेस
– 21 : 12150 पटना पूर्णा
– 21: 12142 राजेंद्र नगर लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस
– 21: 12336 लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्स
– 22 : 15547 जयनगर लोकमान्य तिलक एक्स
– 24: 15559 भागलपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस
कल परिवर्तित मार्ग से चलेगी दानापुर-टाटा एक्सप्रेस
पटना. दक्षिण पूर्व रेलवे के छर्रा-पुरुलिया स्टेशन के पास पावर ब्लॉक के चलते पूर्व मध्य रेलवे की दो ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. दानापुर स्टेशन के खुलने वाली 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस 21 जून को ज्योचंडी पहाड़ और टाटा के बदले आद्रा, खड़कपुर जंकशन होते हुए टाटा स्टेशन को जायेगी. इसी प्रकार 13302 टाटा धनबाद एक्सप्रेस आद्रा धनबाद के बदले पुरुलिया, बोकारो के रास्ते धनबाद स्टेशन के लिए चलेगी.
छुट्टियां खत्म, पर नो रूम
चार महीने पहले टिकट बुकिंग सिस्टम के चलते ट्रेनों में नहीं है बर्थ खाली
पटना : गरमी की छुट्टियों और शादियों का मौसम भले ही खत्म हो गया है, लेकिन अब भी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है. इसके चलते यात्रियों को जुलाई में भी आरक्षण नहीं मिल पा रहा है. पटना जंकशन से जम्मूतवी, गुवाहाटी, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली आदि जगहों को गुजरनेवाली 14 से अधिक ट्रेनों में नो रूम है. इस कारण यात्रियों को कंफर्म के साथ-साथ वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है.
किसी ट्रेन में नो रूम तो किसी में 200 से ऊपर वेटिंग चल रही है. यह स्थिति अमूमन होली व दीपावली और मई-जून में रहती थी. खास बात तो यह है कि गरमी की छुट्टी को लेकर रेलवे बोर्ड ने समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था लेकिन यह भी यात्रियों की भीड़ से फुल चल रही हैं. यात्रियों को समर स्पेशल ट्रेनों में भी कंफर्म बर्थ नहीं मिल रह है.
एडवांस टिकट से मुश्किल
रेलवे के एडवांस आरक्षण पहले सिर्फ 60 दिन यानी दो महीने पहले तक होते थे. मगर अब 120 दिन पले यानी चार महीने पहले होने लगे हैं. रेलवे के एडवांस आरक्षण से भी दिक्कतें बढ़ गयी हैं. ट्रेन में नो रूम होने के कारण से तत्काल टिकट के लिए यात्रियों की टिकट विंडों पर भीड़ बढ़ गयी है. लेकिन, यहां स्थिति यह है कि लाइन में लगे 5 से 6 नंबर वाले यात्रियों तक आते-आते टिकट वेटिंग हो जा रहा है.
जुलाई में इनमें नो रूम
– कुंभ एक्सप्रेस
– बीकानेर गुवाहाटी
– फरक्का एक्सप्रेस
– सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस
– पटना बांद्रा एक्सप्रेस (स्लीपर क्लास)
– पंजाब मेल (स्लीपर क्लास)
अगस्त में मिलेगा टिकट
श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पटना सिकंदराबाद, दानापुर हावड़ा, विक्रमशिला एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक आदि ट्रेनों में 20 अगस्त के बाद टिकट खाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें