चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म, गिरफ्तारी के बाद आरोपित फरार

मोकामा : पटना-किऊल भोजपुर सवारी गाड़ी में एक महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. चलती ट्रेन में हुई इस वारदात के आरोपित को जीआरपी ने मोकामा स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मेडिकल जांच के दौरान वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. पीड़िता खगड़िया की रहनेवाली है, जबकि आरोपित की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 6:32 AM
मोकामा : पटना-किऊल भोजपुर सवारी गाड़ी में एक महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. चलती ट्रेन में हुई इस वारदात के आरोपित को जीआरपी ने मोकामा स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मेडिकल जांच के दौरान वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया.
पीड़िता खगड़िया की रहनेवाली है, जबकि आरोपित की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर थाने के देवधा गांव निवासी दीपक सिंह के रूप में की गयी है. पीड़िता गुरुवार की देर रात जयनगर-पटना इंटरसिटी से मोकामा आ रही थी, लेकिन मोकामा स्टेशन पर उतरने के बदले वह बख्तियारपुर चली गयी. वहां से मोकामा लौटने के लिए वह पटना-किऊल भोजपुर सवारी गाड़ी में सवार हो गयी.
इस दौरान बोगी में उसे अकेला देख कर पंडारक व मोकामा के बीच दीपक सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब गुरुवार की रात डेढ़ बजे ट्रेन मोकामा स्टेशन पहुंची, तो पीड़िता ने शोर मचाया. इसके बाद यात्रियों ने आरोपित को पकड़ लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर मोकामा रेल थाने में मामला दर्ज किया गया. शुक्रवार को जीआरपी मेडिकल जांच के लिए पीड़िता और आरोपित को लेकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंची, जहां मेडिकल जांच के दौरान आरोपित हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. जीआरपी आरोपित की तलाश में छापेमारी की बात कह रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई : एसपी
रेल एसपी पीएन मिश्र ने पुलिस हिरासत से आरोपित के फरार होने की घटना को गंभीरता से लिया है. रेल एसपी ने बताया कि पूरी घटना की रिपोर्ट मोकामा के रेल इंस्पेक्टर से मांगी गयी है और दोषियों पर हर हाल में कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version