विधानसभा चुनाव : नीतीश ने कहा, विजन डॉक्यूमेंट पर बहस कर ले भाजपा

घर-घर दस्तक देगा जदयू, नीतीश ने दी चुनौती एक करोड़ घर व तीन करोड़ लोगों के पास जायेगी टीम पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जदयू पदाधिकारियों के सम्मेलन में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी. स्थानीय एसके मेमोरियल सभागार में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 6:42 AM
घर-घर दस्तक देगा जदयू, नीतीश ने दी चुनौती
एक करोड़ घर व तीन करोड़ लोगों के पास जायेगी टीम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जदयू पदाधिकारियों के सम्मेलन में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी. स्थानीय एसके मेमोरियल सभागार में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हर हाल में परास्त करेंगे.
भाजपा जंगलराज का नाम लेकर डराना चाहती है. हम जब तक हैं, बिहार में कानून का राज रहेगा.
राजद के साथ जदयू के गंठबंधन से भाजपा बेचैन है. बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ही भाजपा को जवाब देने के लिए काफी हैं. उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि विकसित बिहार के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करना है, तो बहस के लिए सामने आएं, हम तैयार हैं. इस मौके पर पार्टी के दो जुलाई से शुरू होनेवाले ‘हर घर दस्तक कार्यक्रम’ का प्रेजेंटेशन दिया गया. इस कार्यक्रम के तहत एक माह के अंदर एक करोड़ घर और तीन करोड़ लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य है.
खचाखच भरे हाल में अपने 40 मिनट के संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि लालू जी के प्रचार के सामने भाजपा का प्रचार कहीं नहीं टिकेगा. लालू जी पूरे रंग में आये, तो भाजपा की छुट्टी कर देंगे. वादे से मुकरना, झूठ व पाखंड की राजनीति करना भाजपा का अंग बन चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में कथनी और करनी का अंतर दूर किया है. विरोधी कितनी भी भय दिखाने की कोशिश करें, जनता के मन से भय निकल चुका है. कानून का राज और विकास का एहसास हो चुका है.
उन्होंने ‘हर घर दस्तक कार्यक्रम’ को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जदयू के पास कार्यकर्ताओं की इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति रूपी पूंजी है. संगठित व व्यवस्थित प्रचार अभियान कर अपनी ऊर्जा व शक्ति को नया आयाम दें. विरोधियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यशैली राय थोमने की है, जबकि हमारी कार्यप्रणाली जनता से राय लेकर नीतियों को बनाने की रही है.
जनसंवाद को पिछले दरवाजे से रोकने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जनसंवाद के माध्यम से जनभागीदारी को सुनिश्चित कर ‘2025 का बिहार कैसा हो’ के संबंध में विजन डॉक्यूमेंट बनाने का अभियान शुरू किया है. इसे भाजपा पिछले दरवाजे से रोकना चाहती है. भाजपा के लोग कहते हैं, हम पार्टी का काम कर रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार पार्टी की कई योजनाओं का प्रचार-प्रसार सरकारी फंड से कर रही है. हमारा ऐसा कोई सोच नहीं कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग करे. ‘बढ़ चला बिहार’ कार्यक्र म से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होनेवाला है. हम वोट मांगने नहीं, जनता की राय जानने जा रहे हैं. भाजपा को जनभागीदारी नहीं पच रही है.
उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि मेरे पास तो न्याय के साथ विकास का मॉडल है, लेकिन भाजपा के पास कौन-सा मॉडल है? उन्होंने कहा कि हम नीतियों व सिद्धांत के आधार पर विरोध दर्ज करते हैं, न कि व्यक्तिगत आक्षेप के आधार पर राजनीति कार्यप्रणाली बनाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के एक साल के शासनकाल में देश के पांच घरानों की संपत्ति में 65 हजार करोड़ की वृद्धि हुई है. वहीं, दूसरी ओर छात्रों को पढ़ने के लिए मिलनेवाले शिक्षा ऋण में कटौती की गयी. कृषि क्षेत्र में कटौती का मॉडल ही भाजपा का विकास मॉडल है.
जदयू मोबाइल में लोड कर लें भाजपा की चुनावी घोषणा
नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं के भाषण को अपने मोबाइल में अपलोड करें और ‘हर घर दस्तक कार्यक्रम’ के बाद लोगों को इसके बारे में जानकारी दें. इसमें काले धन में मिलनेवाली राशि, युवाओं को मिले रोजगार, किसानों को मिलनेवाले न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, घरेलू गैस की सब्सिडी के पैसे का ब्योरा दें, तब आम लोगों को एहसास होगा कि भाजपा केवल झूठे वादे करनेवाली जुमलेबाज पार्टी है. उन्होंने कहा कि हमने जनता से जो वादा किये थे, उन्हें पूरा किया है. जनता फिर मौका देगी, तो बिहार की जनता की सेवा जरूर करेंगे.
योग को विवाद में लाकर समाज बांटने की साजिश
उन्होंने कहा कि भाजपा योग का नहीं, योग के प्रचार का प्रचार कर रही है. योग को विवाद में लाकर समाज को बांटने की साजिश की जा रही है. गडकरी जी कहते हैं कि 50 हजार करोड़ रुपये दे दिये, जबकि ललन जी कह रहे हैं कि नहीं मिला. जब भाजपा के ही साथ थे, तो 1000 करोड़ रुपये एनएच पर खर्च हुए थे, लेकिन उतना पैसा तो वे दिला दें. बिहार के केंद्र में एक मंत्री हैं रविशंकर प्रसाद. अब भाई साहेब नहीं लगेगा (बीएसएनएल). बात करते करते फोन ड्रॉप हो जाता है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कार्य, नीति व कार्ययोजना को मूर्त रूप देना कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता चुनौती को अवसर में तब्दील करते हैं. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास मॉडल से प्रभावित होकर पार्टी के प्रचार और प्रसार के लिए देश के प्रतिष्ठित व शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने समूह बना कर चुनाव अभियान में सहयोग करने का निर्णय लिया है.
कार्यकार्ताओं को टिप्स
– लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं के भाषण को मोबाइल में अपलोड करें और लोगों को सुनाएं
– लोगों को काले धन में मिलनेवाली राशि, युवाओं को मिले रोजगार, किसानों को मिलनेवाले समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, घरेलू गैस की सब्सिडी के पैसे का ब्योरा दें
– संगठित प्रचार अभियान कर अपनी ऊर्जा व शक्ति को नया आयाम दें
भाजपा को जवाब
– केंद्र सरकार के एक साल के शासन में पांच घरानों की संपत्ति में 65 हजार करोड़ की वृद्धि
– योग को विवाद में लाकर समाज को बांटने की साजिश
– गडकरी कहते हैं-50 हजार करोड़ रुपये दिये, पर नहीं मिला पैसा
– हम जब तक हैं, रहेगा कानून का राज
– जनसंवाद को पिछले दरवाजे से रोकना चाहती है भाजपा
हर घर दस्तक
– दो जुलाई से शुरू होगा कार्यक्रम
– एक साथ साढ़े 10 हजार जगहों पर इसे लांच किया जायेगा
– मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, खुद 10 घरों में जायेंगे.
– 10-10 दिनों के तीन चरणों में 30 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
– एक टीम में 12-13 सदस्य, हर सदस्य न्यूनतम10 घरों में जायेगा

Next Article

Exit mobile version