द अफ्रीका जायेगा प्रतिनिधिमंडल

21-23 जून तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय ट्रेड एक्जीबिशन, 900 कंपनियां लेंगी भाग पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का 12 सदस्यीय औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री के अगुवायी में जोहांसबर्ग ( दक्षिण अफ्रीका) में आयोजित होनेवाले ट्रेड एक्जीबिशन में भाग लेने जायेगा. यह एक्जीबिशन 21 से 23 जून तक चलेगा. साइटेक्स (साउथ अफ्रीका इंटरनेशनल ट्रेड एक्जीबिशन) अफ्रीका महादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:07 AM
21-23 जून तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय ट्रेड एक्जीबिशन, 900 कंपनियां लेंगी भाग
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का 12 सदस्यीय औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री के अगुवायी में जोहांसबर्ग ( दक्षिण अफ्रीका) में आयोजित होनेवाले ट्रेड एक्जीबिशन में भाग लेने जायेगा. यह एक्जीबिशन 21 से 23 जून तक चलेगा. साइटेक्स (साउथ अफ्रीका इंटरनेशनल ट्रेड एक्जीबिशन) अफ्रीका महादेश का सबसे बड़ा बिजनेस तथा नेटवर्किग इवेंट है.
जहां पर प्रतिभागियों को बहुत प्रकार के उत्पादों का शो-केसिंग होता है. ये बातें बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. अरुण अग्रवाल ने कहा कि प्रदर्शनी में लगभग 45 देशों की 900 कंपनियां भाग लेगी.
इसमें विनिर्माण क्षेत्र, सेवा क्षेत्र से लेकर रिटेल सेक्टर के विभिन्न उत्पादों का अनोखा प्रदर्शन होता है. प्रतिनिधिमंडल में खाद्य प्रसंस्करण, आयरन एंड स्टील, ऑफसेट प्रिंटिंग, रोटोग्रेम्युर प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक कंडक्टर, मॉड्यूलर फर्नीचर, प्लास्टिक प्रक्षेत्र से जुड़े उद्यमी हैं.
इस दौरान राज्य में संयुक्त उपक्रम के अधीन उद्योगों की स्थापना की संभावना तलाश की जायेगी. दक्षिण अफ्रीका जानेवालों में उद्योग मंत्री श्याम रजक, प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण, तकनीकी निदेशक रवींद्र कुमार, बीआइए के उपाध्यक्ष संजय गोयनका आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version