भाषण में आदित्य ने मारी बाजी

पटना : सीआइसीएएसए पटना ब्रांच ऑफ आइसीएआइ की ओर से ब्रांच स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आदित्य भारद्वाज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं आयुष पटौदिया को दूसरा व भाष्कर अभिषेक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने ‘ प्रधानमंत्री जनधन योजना ’, ‘ साइलेंट फीचर ऑफ कंपनीज ऑडिटर रिपोर्ट ऑर्डर ’, ‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:14 AM
पटना : सीआइसीएएसए पटना ब्रांच ऑफ आइसीएआइ की ओर से ब्रांच स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आदित्य भारद्वाज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं आयुष पटौदिया को दूसरा व भाष्कर अभिषेक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने ‘ प्रधानमंत्री जनधन योजना ’, ‘ साइलेंट फीचर ऑफ कंपनीज ऑडिटर रिपोर्ट ऑर्डर ’, ‘ फस्र्ट टाइम एडॉप्शन ऑफ इंडिया एएसएस इन द फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स ऑफ कंपनीज’, ‘ स्टेंथनिंग गर्वनेंस मेकेनिज्म-रोल ऑफ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर’,‘द कांस्टीटय़ूशन बिल 2014 ऑन गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स’ आदि विषयों पर स्पीच दिया. कार्यक्रम में प्रो शिल्पी शमरागी, रंजीत कुमार झा व पी झा जज की भूमिका में थे. वहीं स्वागत संस्था के चैयरमैन सीए रवि शंकर दूबे, पटना ब्रांच के चेयरमैन सीएच हीरा नाथ मिश्र भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version