देश का पहला राज्य जहां बनेगा दृष्टिपत्र : राजीव रंजन प्रसाद

पटना : प्रदेश जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य बनेगा जहां आम लोग खुद विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि 40,000 गांवों तक पहुंच कर जनता की राय एवं प्राथमिकताओं के गहन अध्ययन के बाद विजन डॉक्यूमेंट की रचना की जायेगी. भाजपा के नेताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:35 AM
पटना : प्रदेश जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य बनेगा जहां आम लोग खुद विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि 40,000 गांवों तक पहुंच कर जनता की राय एवं प्राथमिकताओं के गहन अध्ययन के बाद विजन डॉक्यूमेंट की रचना की जायेगी.
भाजपा के नेताओं को यह जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि दक्षिण के राज्यों में पिछले 10-20 वर्ष पहले से ही विजन डॉक्यूमेंट जारी करने की होड़ रही है. यह अलग बात है कि इस प्रकार के विजन डॉक्यूमेंट कभी-भी अमली जामा नहीं पहन पाये.
भाजपा नेता आजकल पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजन के जरिये एकात्म मानववाद एवं स्वदेशी आधारित अर्थव्यवस्था पर बहस कर रहे हैं. लेकिन ठीक इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कॉरपोरेट घरानों की गोद में बैठ गयी है. बिहार ग्लोबल बनाम लोकल की वैचारिक बहस भी आरंभ करने वाला अग्रणी प्रांत बनेगा, जहां दुनिया से बिहार को जोड़ कर समृद्धि के नये आयाम स्थापित होंगे.

Next Article

Exit mobile version