आहट : योग के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा: रणवीर नंदन

पटना. जदयू के विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा योग के नाम पर राजनीति कर रहीं है. भाजपा का मकसद राज्य की जनता का स्वस्थ मानसिकता व स्वस्थ शरीर बनाना नहीं है. वह योग का भगवाकरण करना चाहती है. अपने इस उद्देश्य के जरिये पूरे देश में लोगों को ठगने ठगने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 9:05 PM

पटना. जदयू के विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा योग के नाम पर राजनीति कर रहीं है. भाजपा का मकसद राज्य की जनता का स्वस्थ मानसिकता व स्वस्थ शरीर बनाना नहीं है. वह योग का भगवाकरण करना चाहती है. अपने इस उद्देश्य के जरिये पूरे देश में लोगों को ठगने ठगने का काम कर रही है. सही मायने में पतंजलि योग का अष्टांग योग ही सही योग है. इसमें यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्यहार, धारण, एवं ध्यान और समाधि का सामंजस है. यम का यहां अर्थ कायिक मासिक संयम होता है. मगर भाजपा के लोग केवल शारीरिक योग का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की वैचारिक दिवालियापन का हाल यह है कि योग जैसे सात्विक आचरण को अमित शाह जैसे समाज को तोड़नेवाले के जरिये राज्य की जनता के बीच में परोसना चाहती है. उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा योग के बहाने अपना भ्रष्टाचारी चेहरा छुपाना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version