माकपा नेताओं ने दिये कार्यकर्ताओं को चुनाव तैयारियों के कई टिप्स पटना जिला माकपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में हुई चुनाव पर चर्चा संवाददाता, पटना माकपा इस बार सांप्रदायिकता और नवउदारवादी नीतियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यह संदेश शनिवार को विधानसभा चुनाव को ले कर पटना जिला कमेटी की बैठक में माकपा ने दिये. विधानसभा चुनाव को ले कर पटना जिला कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में माकपा के सचिव मंडल के सदस्य सर्वोदय शर्मा ने कहा विधानसभा चुनाव में माकपा पूंजीवादी और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ उतरेगी. माकपा का यह प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा. उन्होंने कहा कि दोनों ताकतें विकास के रास्ते में अवरोध उत्पन्न करने की साजिश रच रही है. जनवादी क्रांति का लक्ष्य हासिल करने में भी दोनों शक्तियां हमारी राह रोक रही हैं. विधानसभा चुनाव में माकपा कार्यकर्ताओं को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरना होगा. प्रशिक्षण शिविर में पटना जिला के माकपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. शिविर में माकपा नेता अरुण कुमार मिश्रा, रास बिहारी सिंह, दीना वर्मा और जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी आदि ने भी कार्यकर्ताओं को कई चुनाव टिप्स दिये. प्रशिक्षण शिविर रविवार को भी चलेगा.
सांप्रदायिकता और नव उदारवादी नीतियों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी माकपा : सर्वोदय शर्मा
माकपा नेताओं ने दिये कार्यकर्ताओं को चुनाव तैयारियों के कई टिप्स पटना जिला माकपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में हुई चुनाव पर चर्चा संवाददाता, पटना माकपा इस बार सांप्रदायिकता और नवउदारवादी नीतियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यह संदेश शनिवार को विधानसभा चुनाव को ले कर पटना जिला कमेटी की बैठक में माकपा ने दिये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement