आलिम-फाजिल का रिजल्ट जारी
संवाददाता,पटना मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना ने आलिम एवं फाजिल पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. फाजिल ऊर्दू में 900 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. 500 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तथा 350 द्वितीय श्रेणी में. मदरसा रहमानिया एकहत्ता,मधुबनी के मो […]
संवाददाता,पटना मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना ने आलिम एवं फाजिल पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. फाजिल ऊर्दू में 900 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. 500 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तथा 350 द्वितीय श्रेणी में. मदरसा रहमानिया एकहत्ता,मधुबनी के मो फारूकी पहले स्थान पर रहे. मदरसा दारूल उलूम खैरिया निजामिया,सासाराम के मो मरगूब दूसरे स्थान पर तथा मदरसा इत्तेहादुल मुसलीमीन,मधुबनी के फिरोज आलम तीसरे स्थान पर रहे. फाजिल अरबी में 38 परीक्षार्थी थे, जिनमें 25 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और पांच द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. मदरसा जामिया सिदिकया डगरवाहाट,पूर्णिया के गुलाम मो पहले स्थान पर तथा मदरसा अंजुमन इसलामिया, किशनगंज के मो इनायत अली दूसरे एवं मो इमरान अली अंसारी तीसरे स्थान पर रहे. फाजिल हदीश में ग्यारह (11) परीक्षार्थी थे. सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इनमें मोफीजउद्दीन पहले स्थान पर, मो.तनवीर आलम दूसरे स्थान पर और अब्दुल हई तीसरे स्थान पर रहे.