विषम परिस्थिति में दिया एग्जाम
अभिषेक कुमाररैंक-9स्कूल- मारवाड़ी हाई स्कूल, पटना सिटीअंक – 423जब एग्जाम दिया तब मेरे घर की हालत बहुत ही खराब थी. मेरे चचेरे भाई की किडनी खराब होने से आर्थिक हालत खराब हो गयी थी और एग्जाम के कुछ दिन पहले उनकी मृत्यु हो जाने के कारण घर में मातम था. इसके बाद घर वालों ने […]
अभिषेक कुमाररैंक-9स्कूल- मारवाड़ी हाई स्कूल, पटना सिटीअंक – 423जब एग्जाम दिया तब मेरे घर की हालत बहुत ही खराब थी. मेरे चचेरे भाई की किडनी खराब होने से आर्थिक हालत खराब हो गयी थी और एग्जाम के कुछ दिन पहले उनकी मृत्यु हो जाने के कारण घर में मातम था. इसके बाद घर वालों ने मेरा हौसला बढ़ाया और आज नतीजा सामने है. पेंटर पिता रमेश शर्मा और गृहिणी ममता देवी के पुत्र अभिषेक प्लस टू और ग्रेजुएशन के बाद ऑफिसर ग्रेड की जॉब करना चाहते हैं. वह कहते हैं, मेरे घर में अभी तक किसी ने सरकारी नौकरी नहीं की है. मुझे अपनी काबिलियत के दम पर नौकरी हासिल करनी है. अपने स्कूल के टीचर्स के साथ कोचिंग टीचर सत्यदेव सिंह के गाइडलाइन को अपने लिए हेल्पफुल मानने वाले अभिषेक अपनी आगे की पढ़ाई को और बेहतर तरीके से करने की बात कहते हैं.