इंजीनियर बनाना चाहता है विवेक

/ फोटो पटना में फुलवारीशरीफ . जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से मैट्रिक टॉपर विवेक कुमार आगे आइआइटी करके इंजीनियर बनना चाहता है . मैट्रिक परीक्षा देने के बाद वह हैदराबाद में चैतन्या इंस्टीच्यूट से आइआइटी की तैयारी कर रहा है . विवेक के मैट्रिक परीक्षा में अच्छे नंबरों के साथ पास करने की जानकरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 11:05 PM

/ फोटो पटना में फुलवारीशरीफ . जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से मैट्रिक टॉपर विवेक कुमार आगे आइआइटी करके इंजीनियर बनना चाहता है . मैट्रिक परीक्षा देने के बाद वह हैदराबाद में चैतन्या इंस्टीच्यूट से आइआइटी की तैयारी कर रहा है . विवेक के मैट्रिक परीक्षा में अच्छे नंबरों के साथ पास करने की जानकरी उसके बड़े बहनोई और फुलवारीशरीफ के इसोपुर निवासी चंदन कुमार ने कॉल करके विवेक के पिता गरम मसाला व्यापारी राम नरेश सिंह को दी, तो वे खुशी से उछल पडे . मां पूनम ने कॉल करके बेटे को हैदराबाद में टॉप करने की खबर सुनायी. फुलवारीशरीफ के आदर्श ग्राम कुरकुरी निवासी गरम मसाला व्यापारी राम नरेश सिंह का इकलौता बेटा विवेक उर्फ गोलू मैट्रिक परीक्षा 2015 में 478 अंकों के साथ टॉप कर गया . जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय का छात्र विवेक उर्फ गोलू अपने पिता रामनरेश सिंह और माता पूनम देवी का नाम रोशन करना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version