मनरेगा की बची राशि करें खर्च
पटना: पटना प्रमंडल के छह जिलों में मनरेगा की बची राशि खर्च नहीं हो सकी है. मैटेरियल कंपोनेंट मद की राशि अभी भी खाते में बची हुई है. इसे खर्च करने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीडीसी को दिया है. कमिश्नर बी.प्रधान ने कहा कि यह सही है कि योजनाओं को पूरा करने के […]
पटना: पटना प्रमंडल के छह जिलों में मनरेगा की बची राशि खर्च नहीं हो सकी है. मैटेरियल कंपोनेंट मद की राशि अभी भी खाते में बची हुई है. इसे खर्च करने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीडीसी को दिया है.
कमिश्नर बी.प्रधान ने कहा कि यह सही है कि योजनाओं को पूरा करने के लिए ज्यादा राशि नहीं है,लेकिन जो है उसे खर्च करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. आयुक्त ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए कहा कि भू-अजर्न, भूमि हस्तांतरण, खास महाल, भूमि तथा नीलाम पत्र के सभी लंबित मामलों को एक महीने में पूरा कर लिया जाये. साथ ही उन्होंने महादलित विकास योजना अंतर्गत ‘रैन बसेरा’ का निर्माण भी जल्द-से-जल्द कराने का निर्देश दिया.
आयुक्त ने अधिकारियों को अगले माह के लिए राजस्व संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि अगली बैठक के पूर्व इस लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण का कार्य सुनिश्चित कर लिया जाये. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा में राजस्व संग्रहण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाये. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी राजस्व संग्रहण के काम में तेजी लाएं. दूसरे सत्र में आयुक्त ने मुख्यमंत्री नगर विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा व इंदिरा आवास निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि ये सरकार की प्राथमिक योजनाएं हैं. इन्हें प्राथमिकता पर शीघ्र पूरा किया जाये. इसके अतिरिक्त शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज कल्याण, एससी-एसटी कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा हुई.