एसएसपी से मिली पूर्व विधायक की पत्नी, कहा मैं मां हूं, बेटियों से मिलना चाहती हूं
पटना: महुआ के पूर्व विधायक रवींद्र यादव और उनकी पत्नी बबीता यादव के बीच शुरू हुआ रार-तकरार बढ़ता ही जा रहा है. फ्रेजर रोड के न्यू आकाश होटल में बबीता के साथ मारपीट और उसके माता-पिता से बदसलूकी मामले में कोतवाली पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर फर्द बयान […]
पटना: महुआ के पूर्व विधायक रवींद्र यादव और उनकी पत्नी बबीता यादव के बीच शुरू हुआ रार-तकरार बढ़ता ही जा रहा है. फ्रेजर रोड के न्यू आकाश होटल में बबीता के साथ मारपीट और उसके माता-पिता से बदसलूकी मामले में कोतवाली पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर फर्द बयान महिला थाने को भेज दिया है. इस घटना के बाद बबीता यादव अपने घरवालों के साथ होटल में ही ठहरी हुई है. वह घर नहीं जा रही हैं. शनिवार को उन्होंने एसएसपी जितेंद्र राणा से मिल कर पूरे मामला का जिक्र किया और अपनी बेटियों से मिलने की बात कही.
बबीता यादव ने एसएसपी से कहा कि पति की हरकत से मैं दहशत में जी रही हूं. घर नहीं जा रही हूं. मेरी मासूम बेटियां मुझसे दूर हो गयी हैं. मैं उनसे मिलना चाहती हूं. एसएसपी ने कहा कि जो भी होगा कानून के तहत होगा.
मामला दर्ज कराने से आक्रोशित हैं पति
बबीता यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महिला थाने में मामला दर्ज हो जाने से उनके पति आक्रोशित हैं. वह क्या करेंगे कुछ पता नहीं. होटल में जो कुछ हुआ, उससे साफ है कि उनके साथ रहना खतरे से खाली नहीं है. बेटियां भी पूरी तरह से डरी हुई हैं. बबीता ने पति द्वारा लगाये गये आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के साथ ट्रेन यात्र की बात को वह गलत ढंग से पेश कर रहे हैं. मैं उनकी प्रताड़ना से परेशान थी. उस समय मैंने उनसे यात्र के लिए मदद ली थी. इसके पीछे कोई कहानी नहीं है, सिर्फ हेल्प की बात है. टिकट दिलाने जैसा कुछ नहीं है. मैं तो किसी पार्टी की सदस्या भी नहीं हूं.