ऐसे और भी करीब 17-18 स्कूल थे. उन्होंने कहर कि एवीएन स्कूल ने छात्रों के प्रॉपर डॉक्यूमेंट नहीं दिये. बाकी सभी ने सही डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि 353 का रजिस्ट्रेशन 9 वीं कक्षा में कराया था, लेकिन 388 का फॉर्म भरवाया. हमने एडमिट कार्ड जारी नहीं किया, तो स्कूल ने फर्जीवाड़ा कर स्वयं ही स्कूल बेस्ड परीक्षा ली. सीबीएसइ ने तो इन छात्रों की परीक्षा भी नहीं ली है. गलत तरीके से 33 छात्रों को उन्होंने शामिल किया. इसके बाद जब डॉक्यूमेंट चेक किये गये, तो 212 का ही रिकार्ड टैली हुआ. दो बार इंटर्नल कमेटी और एक बार एक्सटर्नल कमेटी ने जांच की. डॉक्यूमेंट सही नहीं थे.
Advertisement
स्कूल की जानकारी के बाद ही लें एडमिशन : रश्मि
पटना.सीबीएसइ क्षेत्रीय कार्यालय पटना की निदेशक रश्मि त्रिपाठी ने शुक्रवार को हुई घटना पर खेद जताया है. उन्होंने छात्र व अभिभावकों से अपील की है कि एवीएन स्कूल जैसी घटना से बचने के लिए वे स्कूल की पूरी जानकारी पहले लें फिर एडमिशन. तभी इस तरह के फर्जीवाड़े वे बच सकते हैं. एवीएन के 176 […]
पटना.सीबीएसइ क्षेत्रीय कार्यालय पटना की निदेशक रश्मि त्रिपाठी ने शुक्रवार को हुई घटना पर खेद जताया है. उन्होंने छात्र व अभिभावकों से अपील की है कि एवीएन स्कूल जैसी घटना से बचने के लिए वे स्कूल की पूरी जानकारी पहले लें फिर एडमिशन. तभी इस तरह के फर्जीवाड़े वे बच सकते हैं. एवीएन के 176 छात्रों का रिजल्ट जारी करना संभव नहीं है और इस स्थिति के लिए पूरी तरह से स्कूल प्रबंधन जिम्मेवार है.
छात्रों की आड़ में असामाजिक तत्वों ने किया हंगामा. हमने 15 जून के मामले पर भी एफआइआर करायी थी और शुक्रवार के मामले में भी एफआइआर कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल ने हर तरह से फर्जीवाड़ा किया है, जिसकी वजह से कुछ मासूम छात्रों का भविष्य बरबाद हुआ. स्कूल का एफिलिएशन पहले ही समाप्त कर दिया गया है, लेकिन मानवीय आधार पर जो छात्र पहले से पढ़ रहे थे. उन्हें परीक्षा देने की छूट दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement