एनडीए के सीएम प्रत्याशी की चिंता छोड़, लालू व नीतीश अपने काम पर दें ध्यान: पासवान

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पर मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार की घोषणा कोलेकरराजद और जदयू के बढ़ते दबाव पर लोजपा प्रमुख और केंद्रीय खाद्य व जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर जोरदार हमला बोला. पासवान ने कहा,लालू और नीतीश अपने काम से मतलब रखें. पासवान ने कहा, राजग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 7:41 PM

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पर मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार की घोषणा कोलेकरराजद और जदयू के बढ़ते दबाव पर लोजपा प्रमुख और केंद्रीय खाद्य व जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर जोरदार हमला बोला. पासवान ने कहा,लालू और नीतीश अपने काम से मतलब रखें. पासवान ने कहा, राजग मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार को लेकर उचित समय पर निर्णय ले लेगा.

पासवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन की तरह राजग में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई विवाद देखने को नहीं मिला है. हम मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर समय आने पर निर्णय ले लेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व में नीतीश के नेतृत्व को लालू भी स्वीकार नहीं कर रहे थे, लेकिन बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने उन्हें स्वीकारा.

पासवान ने लालू पर नीतीश की अधिनस्थता स्वीकार कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि बदले हुई परिस्थिति में जदयू के वरिष्ठ नेता जो कुछ कहते हैं उसे लालू से अधिक प्रमाणिक माना जाता है. अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के तीन चौथाई से जीतने का दावा करते हुए पासवान ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के नेताओं को योगासन करने पर विवश हो
ना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version