भाजपा की संक्षिप्त खबरें

योग के जरिए देश को मिला ग्लोबल लीडरशिप: राधामोहनसंवाददातापटना. राजद- जदयू नेताओं द्वारा योग को भोग बताने व योग के कार्यक्रम की आलोचना करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि हमें ऐसे नेताओं पर तरस आता है. योग हमारी प्राचीन परंपरा है. योग के जरिए भारत को ग्लोबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

योग के जरिए देश को मिला ग्लोबल लीडरशिप: राधामोहनसंवाददातापटना. राजद- जदयू नेताओं द्वारा योग को भोग बताने व योग के कार्यक्रम की आलोचना करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि हमें ऐसे नेताओं पर तरस आता है. योग हमारी प्राचीन परंपरा है. योग के जरिए भारत को ग्लोबल लीडरडिप मिला. योग से मन व तन दोनों की बीमारी ठीक होती है. योग की आलोचना करनेवालों को जनता जल्द ही ठीक कर देगी.पासवान व कुशवाहा हमारे भरोसे के साथी: शाहनवाजसंवाददातापटना. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के कहा है कि रामविलास पासवान व उपेन्द्र कुशवाहा हमलोगों के भरोसे के साथी है. श्री हुसैन रालोसपा द्वारा श्री कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने तथा हम से जुड़े कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने के विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. श्री हुसैन ने कहा कि हमलोगों का मुख्य मकसद लालू नीतीश को सत्ता से बेदखल करना है. श्री कुशवाहा पर उनकी पार्टी के नेताओं ने भरोसा जताया है. यह उनके दल का मामला है. भाजपा संसदीय बोर्ड में में तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.राजग बिहार में चट्टानी एकता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा. सभी समस्याओं का मिल बैठ कर समाधान कर लिया जाएगा. योग शिविर ऐतिहासिक: अरूण सिन्हासंवाददातापटना. विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि प्रथम अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित योग शिविर ऐतिहासिक रहा. पटना की जनता स्वत: स्फूर्त योग करने व देखने पहुंची. जो लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं उन्हें जनता का जबाव मिल गया.

Next Article

Exit mobile version