एड्स के प्रति डॉक्टरों को किया जागरूक

पटना. पहल के तत्वावधान में रविवार को पालिका विनायक हॉस्पिटल में पारा मेडिकल व चिकित्सकों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. पहल के चिकित्सा निदेशक डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि एचआइवी का इलाज संभव है. एचआइवी रोगियों की जल्द पहचान कर एवं सीडी 4 की संख्या 500 तक रहने पर उपचार तुरंत शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

पटना. पहल के तत्वावधान में रविवार को पालिका विनायक हॉस्पिटल में पारा मेडिकल व चिकित्सकों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया. पहल के चिकित्सा निदेशक डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि एचआइवी का इलाज संभव है. एचआइवी रोगियों की जल्द पहचान कर एवं सीडी 4 की संख्या 500 तक रहने पर उपचार तुरंत शुरू कर देना चाहिए. चाहे रोगियों में उस समय तक एड्स रोग के लक्षण आये या न आये. उन्होंने कहा कि शोध द्वारा यह स्थापित हो चुका है कि एचआइवी संक्रमितों के जल्द उपचार से उनकी आयु को और बढ़ाया जा सकता है और अन्य संक्रमणों से बचाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version