जय-वीरु, करण-अर्जुन को समर्पित है ‘गुड्डू-रंगीला’
निर्देशक सुभाष कपूर का कहना है कि अरशद वारसी-अमित साध अभिनीत हास्य फिल्म ‘गुड्डू-रंगीला’ शोले के ‘जय-वीरु’, करण-अर्जुन और राम-लखन जैसी पर्दे की यादगार जोडि़यों को समर्पित है. आगामी फिल्म खाप पंचायत की पृष्ठभूमि पर बनी है, जो अरशद और अमित अभिनीत दो बदमाशों की कहानी कहती है. सुभाष हिट हास्य फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में […]
निर्देशक सुभाष कपूर का कहना है कि अरशद वारसी-अमित साध अभिनीत हास्य फिल्म ‘गुड्डू-रंगीला’ शोले के ‘जय-वीरु’, करण-अर्जुन और राम-लखन जैसी पर्दे की यादगार जोडि़यों को समर्पित है. आगामी फिल्म खाप पंचायत की पृष्ठभूमि पर बनी है, जो अरशद और अमित अभिनीत दो बदमाशों की कहानी कहती है. सुभाष हिट हास्य फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद के साथ काम कर चुके हैं लेकिन वह पहली बार ‘काई पो छे’ के अभिनेता के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘फिल्म का जब ट्रेलर आयेगा, तब लोग अरशद और अमित की जोड़ी की प्रशंसा करेंगे. यह जोड़ी जय-वीरु, करण-अर्जुन की यादगार जोड़ी की तरह है, जिसमें अरशद एक परिपक्व किस्म के तो अमित रंगीन मिजाज बने हैं.’ सुभाष ने बताया, ‘गुड्डू रंगीला’ जय-वीरु, राम-लखन, करण-अर्जुन जैसी जोडि़यों के लिए समर्पित है. ‘फंस गये रे ओबामा’ से लेकर ‘जॉली एलएलबी’ तक सुभाष की फिल्मों के चरित्र हमेशा ही कहानी के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं और निर्देशक ने कहा कि यही कारण है कि उनके लिए अभिनेताओं का चुनाव बहुत महत्व रखता है.