मेले में गुम हुई बच्ची चालक की मदद से हुई बरामद

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की घटना संवाददाता, पटना एयरपोर्ट थाने के संस्कृत विद्यापीठ इलाके से रविवार की शाम लापता हुई सात साल की रिद्धि कुमारी को पुलिस ने चालक कल्लू की मदद से बरामद कर लिया. यह बच्ची अपने पिता रीतेश कुमार (दानापुर) से मेला घूमने के लिए आयी थी. लेकिन यह गुम हो गयी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 12:09 AM

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की घटना संवाददाता, पटना एयरपोर्ट थाने के संस्कृत विद्यापीठ इलाके से रविवार की शाम लापता हुई सात साल की रिद्धि कुमारी को पुलिस ने चालक कल्लू की मदद से बरामद कर लिया. यह बच्ची अपने पिता रीतेश कुमार (दानापुर) से मेला घूमने के लिए आयी थी. लेकिन यह गुम हो गयी और किसी तरह से पारस अस्पताल बेली रोड पहुंच गयी. इधर इसके पिता रीतेश कुमार ने एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. अपने को अकेला पा कर बच्ची रोने लगी तो उधर से गुजर रहे कल्लू की नजर पड़ी. उसने तुरंत ही बच्ची के संबंध में एयरपोर्ट थानाध्यक्ष गुलाम सरवर को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और बच्ची को अपने साथ ले कर थाना आयी और परिजनों के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version