योग नहीं, यह ढोंग और पाखंड है : लालू

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने योग दिवस कार्यक्रम पर कहा कि यह ढोंग-पाखंड है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह योग क्या करेगा. उसका पेट निकला हुआ है. अब कहेगा कि तंत्र-मंत्र की पढ़ाई कराओ. फजूल बात करता है.अब इनका भंडा फूट रहा है तो इधर-उधर की बात कर रहा है. ढोंगी लोग ढोंग करेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 5:54 AM
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने योग दिवस कार्यक्रम पर कहा कि यह ढोंग-पाखंड है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह योग क्या करेगा. उसका पेट निकला हुआ है. अब कहेगा कि तंत्र-मंत्र की पढ़ाई कराओ. फजूल बात करता है.अब इनका भंडा फूट रहा है तो इधर-उधर की बात कर रहा है. ढोंगी लोग ढोंग करेगा. जनता का ध्यान बांटना है.
राजद मीडिया प्रभारी व अतिपिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता ने कहा की केंद्र सरकार को नाटक छोड़ जनता से किये गये वायदे को निभाना चाहिए.
केंद्र सरकार का पूरा तंत्र मुख्य मुद्दे से सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने में ही लगा है. योग भारत के लिए नया नहीं है और इसे लोगों को बताने की भी जरूरत नहीं है. लोग अपने समय और सहूलियत के अनुसार नित्य दिन इसे करते हैं. भाजपा योग के बहाने सियासत कर रही है जो ठीक नहीं है. मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री कभी मैराथन दौड़ करवा रहे हैं तो कभी योग. जनता सब समझ चुकी है और आनेवाले चुनाव में उन्हें सबक सीखा देगी.

Next Article

Exit mobile version