22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करें योग, रहें निरोग

पटना सिटी : विश्व योग दिवस पर रविवार को पटना सिटी में योग शिविर का आयोजन किया गया. गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र में आयोजित शिविर की अध्यक्षता सरदार हरि सिंह मथारू ने की. संचालन प्रो लाल मोहर उपाध्याय ने किया. गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में एनसीसी कैडर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मारवाड़ी उच्च […]

पटना सिटी : विश्व योग दिवस पर रविवार को पटना सिटी में योग शिविर का आयोजन किया गया. गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र में आयोजित शिविर की अध्यक्षता सरदार हरि सिंह मथारू ने की. संचालन प्रो लाल मोहर उपाध्याय ने किया.
गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में एनसीसी कैडर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मारवाड़ी उच्च विद्यालय, हाइस्कूल फतुहा, मुसलिम स्कूल व कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. शिविर में उपमहापौर रूप नारायण मेहता, एनसीसी ऑफिसर डॉ गौरीनाथ राय, मोनिका कुमारी, सरदार अवतार सिंह, सूबेदार कोटे लाल राय, हवलदार अजीत कुमार दुबे, राम प्रवेश राय आदि शामिल थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो दिनेश पटेल ने की. विश्व योग दिवस आयोजन समिति की ओर से रामदेव महतो सामुदायिक भवन में एक हजार लोगों ने योग किया.
इसमें संयोजक संजीव कुमार यादव, श्याम सुंदर सर्राफ, डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, अशोक माथुर, डॉ विश्वनाथ प्रसाद आदि शामिल हुए.
भारत विकास परिषद, पटना सिटी की ओर से आयोजित शिविर में अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद आजाद, संरक्षक डॉ शाह अद्वैत कृष्णा, मोहन चतुव्रेदी, सीताराम पोद्दार, प्रकाश बहादुर माथुर आदि शामिल हुए. लोदी कटरा स्थित बिंदा देवी संगीत हस्तकला महाविद्यालय में युवा संगम की ओर से योग शिविर में नरेंद्र कुमार मिश्र, नूतन कुमारी, रंजू कुमारी, अमित कुमार, दिनेश कुमार आदि शामिल हुए.
गंगा मुक्ति आंदोलन की ओर से सबलपुर में योग शिविर का आयोजन गंगा तट पर किया गया, जिसमें संयोजक कुमार सुरेश, शशि कुमार राय, तोरख कुमार, दीनानाथ चौधरी आदि शामिल हुए.
एमएए हाइस्कूल में आयोजित शिविर में विभिन्न विद्यालयों बच्चों ने हिस्सा लिया. शिविर का संचालन डॉ मो रब्बान अली ने किया. कार्यक्रम में डॉ एकबाल अहमद, सलीमउल हक, परवेज, सुजीत गुप्ता, रंजन सिन्हा आदि शामिल थे. बेगमपुर स्थित दादा बाड़ी जैन मंदिर में योग शिविर का आयोजन हुआ.
इसमें प्रदीप जैन, राजेश चौड़रिया, शैलेश डगली आदि शामिल हुए. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सनातन धर्म भवन में योग शिविर लगा.
इसमें योग शिक्षक विजय गोयनका ने योग कराया. कार्यक्रम में संजय डोकानिया, ईश्वर प्रसाद गोयनका आदि शामिल हुए. वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से डॉ लाल जी साह की अध्यक्षता व डॉ अविनाश प्रसाद के संचालन में योग शिविर लगा. इसमें सैयद शकील हसन, जनार्दन पांडे, वासुदेव प्रसाद, गणोश चौधरी आदि शामिल हुए.
भाजपा सती सावित्री- सत्यवान मंडल की युवा मोरचा की ओर से रानीपुर में योग शिविर लगाया गया, जिसमें पूर्व पार्षद अवधेश सिन्हा व शंभु दास शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें