खुद घायल हुए, पर बाइक नहीं छोड़ी, पैदल भागे तीनों युवक
पटना : जक्कनपुर थाने के भिखारी ठाकुर पुल पर पूर्वी छोर पर शनिवार की देर रात चेकिंग में लगे एएसआइ मुमताज अहमद बाइक पर ट्रिपल सवार युवकों को पकड़ने के प्रयास में घायल हो गये. उनके हाथ व शरीर के अन्य अंगों में चोटें आयी हैं. हालांकि उन्होंने बाइक को खदेड़ कर पकड़ लिया. लेकिन […]
पटना : जक्कनपुर थाने के भिखारी ठाकुर पुल पर पूर्वी छोर पर शनिवार की देर रात चेकिंग में लगे एएसआइ मुमताज अहमद बाइक पर ट्रिपल सवार युवकों को पकड़ने के प्रयास में घायल हो गये. उनके हाथ व शरीर के अन्य अंगों में चोटें आयी हैं. हालांकि उन्होंने बाइक को खदेड़ कर पकड़ लिया.
लेकिन तीनों युवक वहां से पैदल ही फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और तीनों युवकों के खिलाफ जक्कनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाइक नंबर की मदद से मालिक की जानकारी ली जा रही है.
भिखारी ठाकुर पुल पर पूर्वी छोर पर चेकिंग में लगे एएसआइ मुमताज ने एक बाइक पर तीन युवकों को सवार होकर आते देखा. उन लोगों ने पुलिस को देखते ही स्पीड बढ़ा दी. जवान ने खदेड़ा और बाइक पीछे से पकड़ ली, पर उसकी स्पीड काफी थी, जिससे वे गिर पड़े. पर दोबारा उठ कर बाइक पकड़ ली.
कदमकुआं थाने का जवान घायल
पटना : कदमकुआं थाने में पदस्थापित पीटीसी पास जवान बजरंगी पांडेय शनिवार की रात दुर्घटना में घायल हो गया. वह मैकडोवेल गोलंबर पर स्थित मे आइ हेल्प यू में तैनात था. वह बाइक से कहीं जा रहा था कि उसका संतुलन बिगड़ गया. इससे वह गिर पड़ा.