सिपाही बहाली में 811 मुन्ना भाई चिह्न्ति

पटना : सिपाही बहाली में फर्जीवाड़ा करनेवाले 811 लोगों को भरती बोर्ड ने चिह्न्ति किया है. इनके नाम-पता समेत पूरी सूची गर्दनीबाग थाने में आवेदन के साथ दी गयी है. भरती बोर्ड ने सभी के खिलाफ बहाली में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:26 AM
पटना : सिपाही बहाली में फर्जीवाड़ा करनेवाले 811 लोगों को भरती बोर्ड ने चिह्न्ति किया है. इनके नाम-पता समेत पूरी सूची गर्दनीबाग थाने में आवेदन के साथ दी गयी है. भरती बोर्ड ने सभी के खिलाफ बहाली में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है.
अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी. सूची में शामिल लोगों में नालंदा और जहानाबाद के ज्यादा आरोपित शामिल हैं, वहीं सीवान, गोपालगंज, पूर्णिया, मोतिहारी, भागलपुर के भी काफी लोग शामिल हैं.
गौरतलब है कि बीते माह पटना में सिपाही बहाली के दौरान बड़ी धांधली सामने आयी थी. दूसरे के नाम पर परीक्षा देनेवाले कई मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए थे. अभ्यर्थी भी पकड़े गये थे, जो परीक्षा के बाद दस्तावेजों के सत्यापन के लिए पहुंचे थे. पटना के अलग-अलग थानों में कुल करीब 1500 मामले दर्ज किये गये थे. अब बहाली के बाद भरती बोर्ड ने स्क्रूटनी के जरिये 811 लोगों को चिह्न्ति कर उन पर गर्दनीबाग थाने में एफआइआर दर्ज कराया है.
फोटो बदल कर शामिल हुए थे परीक्षा में
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही बहाली की परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले मुन्ना भाई अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उनकी फोटो पहचान पत्र से बदल कर परीक्षा कक्ष में शामिल हुए थे.
परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी जब दस्तावेज के सत्यापन के लिए पहुंच रहे थे तो उनके हस्ताक्षरों को मिलाया गया. हस्ताक्षर मिलान के दौरान ही ज्यादातर फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाये. इस तरह के काफी मामले सामने आये. इस मामले में बोर्ड के पास मौजूद दस्तावेजों के आधार पर मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version