हर घर पहुंचेगा जदयू

दीवारों पर सटेगी एक करोड़ नीतीश की तसवीर और स्लोगन युक्त स्टिकर मिथिलेश पटना : विधानसभा चुनाव की तैयारी में उतरा जदयू इस बार चुनाव प्रचार में दूसरे राजनीतिक दलों के मुकाबले आगे निकलने की तैयारी में है. दो जुलाई से आरंभ हो रहे हर घर दस्तक कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी ने पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:35 AM
दीवारों पर सटेगी एक करोड़ नीतीश की तसवीर और स्लोगन युक्त स्टिकर
मिथिलेश
पटना : विधानसभा चुनाव की तैयारी में उतरा जदयू इस बार चुनाव प्रचार में दूसरे राजनीतिक दलों के मुकाबले आगे निकलने की तैयारी में है. दो जुलाई से आरंभ हो रहे हर घर दस्तक कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी ने पंचायत से जिला स्तर तक पोस्टर, बैनर, कार स्टिकर और मोटरसाइकिल स्टिकर लगाने की योजना बनायी है.
तीन चरण में पूरी होने वाली इस योजना के तहत पहले चरण में एक जुलाई तक सभी कार्यकर्ताओं को आयोजन की जानकारी दी जायेगी. दूसरे चरण में दो जुलाई को पंचायत से जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को हर घर दस्तक कार्यक्रम में शामिल रहने को कहा गया है. तीसरे चरण में तीन जुलाई से 12 जुलाई तक जदयू के कार्यकर्ता प्रति दिन 10 घर जायेंगे. दवाजे पर स्टिकर लगायेंगे और इसकी मोबाइल से तसवीर उतारेंगे. चौथे चरण में 13 से 20 जुलाई के बीच पहले चरण के अभियान की समीक्षा की जायेगी. साथ ही जमीनी स्तर पर इस कंपेन के प्रभाव का आकलन किया जायेगा.
पांचवें चरण में 21 से 30 जुलाई तक दोबारा अगले 10 दिनों तक हर कार्यकर्ताओं को दस घर जाना होगा और स्टिकर लगा कर इसकी फोटो खींचनी होगी. जानकारी के मुताबिक हर घर दस्तक योजना के तहत एक लाख कार स्टिकर तैयार किये जा रहे हैं. इन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तसवीर होगी और आगे बढता रहे बिहार-फिर एक बार नीतीश कुमार का स्लोगन लिखा होगा. कार्यकर्ताओं को 150 स्टीकर दिये जायेंगे. प्रत्येक विधानसभा में 75, प्रखंड में पचास और प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच कार स्टिकर पार्टी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया जायेगा.
इन स्टीकरों को पंचायत से गुजरने वाली कार पर लगाया जायेगा. इसी प्रकार साढे चार लाख मोटरसाइकिल स्टीकर तैयार किये जा रहे हैं. इन्हें प्रत्येक जिले के लिए 750, विधानसभा क्षेत्र में 375, प्रखंडों में 250 और प्रत्येक पंचायत क्षेत्र के लिए 25 स्टीकर दिये जायेंगे. इसे जदयू कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर लगायेंगे. इसके अलावा एक करोड़ छोटे स्टीकर बनाये जा रहे हैं जिसे दो जुलाई से आरंभ हो रहे हर घर दस्तक योजना के दिन बाटा जायेगा. इस दिन से कार्यकर्ता जितने भी घरों में जायेंगे उनके दरवाजे पर यह स्टीकर टांगा जायेगा.
स्टीटर में नीतीश कुमार की तसवीर होगी और उस पर स्लोगन लिखा होगा. ऐसे स्टीकरों को प्रत्येक जिला में 15-15 हजार, विधानसभा क्षेत्र में साढे सात हजार, प्रखंड में पांच हजार और पंचायतों में पांच-पांच सौ बाटे जायेंगे. प्रचार प्रसार के लिए एक लाख 12 हजार बैनर बनाये गये हैं. पंचायतों में अलग-अलग स्थानों पर लगाये जाने के लिए जिलों में 180, विधानसभा में 90, प्रखंड में 60 और पंचायतों में साठ-साठ स्टीकर बाटे जायेंगे. आयोजन के दिन पंचायत से जिला तक एक -एक बैकड्राप भी लगाये जाने हैं.
घर-घर दस्तक योजना के आरंभ होने के दिन से जदयू कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे तथा परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन में बिहार में बहार हो-नीतीशे कुमार हो का रिंग टोन डाउनलोड कराने की तैयारी है.
ऐसे हो रही तैयारी
हर घर दस्तक योजना को जमीन पर उतारने के लिए 27 से 29 जून को प्रखंड स्तर पर सभी पंचायतों की बैठक होगी. बैठक में जदयू नेता अपने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को इस योजना की जानकारी देंगे. बैठक के दौरान मानिटर करने वाली सेंट्रल टीम प्रचार सामग्री को पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायेगी.
इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सभी पंचायतों में आठ से 10 लोगों की एक आयोजन समिति बनाने का निर्देश दिया गया है. समिति को हर घर दस्तक कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेवारी दी गयी है. इसी समिति को पंचायतों में योजन स्थल चिन्हित करने की जिम्मेवारी भी दी गयी है.
राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को मिला टास्क
पार्टी ने हर घर दस्तक कार्यक्रम के सफल आयोजन क के लिए राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के लिए भी कार्य आवंटित कर दिया है. एक जुलाई तक जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम के तैयारी का नियमित निरीक्षण की डयूटी लगायी गयी है.
दो जुलाई को राज्य स्तर के कार्यक्रम में उपस्थित रहने तथा सबको 10 घरों में जाकर स्वयं जाने की भी जिम्मेवारी दी गयी है. दो जुलाई से 11 जुलाई तक प्रतिदिन जमीन स्तर पर निरीक्षण करने दूसरे चरण के कार्यक्रम की मानिटरिंग की भी जिम्मेवारी दी गयी है.
प्रचार सामग्री संख्या
कार स्टीकर एक लाख
मोटरसाइकिल स्टीकर साढे चार लाख
दीवार पर लगने वाले स्टीकर एक करोड़
बैनर 1.12 लाख
बैक ड्राप 10 हजार
कहां लगेगा पोस्टर व बैनर
पंचायत, प्रखंड, विधानसभा क्षेत्र और जिला

Next Article

Exit mobile version