उपेंद्र रालोसपा के सीएम उम्मीदवार
पटना : रालोसपा की वैशाली में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए के सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी 10 जुलाई से 20 जुलाई तक राज्य के सवा सौ विधानसभा में सम्मेलन का आयोजन करेगी. वहीं 67 सीटों पर उम्मीदवारी की दावेदारी की जायेगी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव ने […]
पटना : रालोसपा की वैशाली में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए के सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी 10 जुलाई से 20 जुलाई तक राज्य के सवा सौ विधानसभा में सम्मेलन का आयोजन करेगी. वहीं 67 सीटों पर उम्मीदवारी की दावेदारी की जायेगी.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव ने कार्यसमिति की निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि लोजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई दावा नहीं पेश किया है. भाजपा में भी सीएम पद को लेकर अभी तक निर्णय नहीं लिया जा सका है.
ऐसे में एनडीए के लिए उपेंद्र कुशवाहा सबसे बेहतर दावेदार होंगे. विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के निर्धारण और सीएम पद के उम्मीदवार के चयन के लिए आयोजित बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करने का सुझाव दिया.
बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ कई प्रस्ताव भी पारित किया गया. इधर, हाजीपुर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव से पूर्व राजग को अपना चेहरा सामने लाना चाहिए नहीं तो गंठबंधन को काफी नुकसान होगा.
उन्होंने कहा कि रालोसपा ने अपनी ओर से उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. गंठबंधन के हित में राजग को चाहिए कि वह इस मामले में शीघ्र अपना पत्ता खोले. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में भाग लेने के दौरान श्री कुशवाहा ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है और आज भारत की हीं पहल पर दुनिया भर में योग दिवस मनाया जा रहा है.
योग से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि तन भी मजबूत होता है जो मजबूत राष्ट्र की नींव है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नागेश्वर राय,युवा जिलाध्यक्ष संजीत कुमार, कमल प्रसाद सिंह,जहानाबाद का सांसद अरुण कुमार सिंह, राज कुमार सिंह राजपूत सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.