12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैनात किये गये प्रभारी पर्यवेक्षक

विधान परिषद चुनाव की कांग्रेस ने की तैयारी पटना : विधान परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार के सहयोग के लिए कांग्रेस ने प्रभारी पर्यवेक्षक तैनात किया है. गंठबंधन के सहयोगी दल के उम्मीदवार के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जहां से चुनाव मैदान में हैं, वहां प्रभारी पर्यवेक्षक के अलावा तीन-तीन […]

विधान परिषद चुनाव की कांग्रेस ने की तैयारी
पटना : विधान परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार के सहयोग के लिए कांग्रेस ने प्रभारी पर्यवेक्षक तैनात किया है. गंठबंधन के सहयोगी दल के उम्मीदवार के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जहां से चुनाव मैदान में हैं, वहां प्रभारी पर्यवेक्षक के अलावा तीन-तीन पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने प्रभारी पर्यवेक्षक व पर्यवेक्षक मनोनीत किया है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि जहां से कांग्रेस उम्मीदवार खड़े हैं, वहां पार्टी के वरीय नेताओं को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष चंदन बागची को पूर्णिया, अवधेश कुमार सिंह को अररिया, डॉ अजय कुमार सिंह को किशनगंज, विजय शंकर दूबे को पश्चिमी चंपारण, डॉ अशोक राम को मधेपुरा, अनिल कुमार शर्मा को सहरसा व कृपानाथ पाठक को सुपौल का प्रभारी पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी मिली है. इसके अलावा इन जिले में तीन-तीन पर्यवेक्षक भी बनाये गये हैं.
पूर्णिया में शकीलुर रहमान, डॉ चंदन यादव व बंटी चौधरी, अररिया में अरविन्द शर्मा, अक्षय लाल पासवान व रंजीत कुमार झा, किशनगंज में तनवीर अख्तर, मुन्ना तिवारी व मिन्नत रहमानी, पश्चिम चंपारण में मनोज कुमार सिंह, ईं. संजीव सिंह व अनुराग सिंह, मधेपुरा में केसर सिंह, अखिलेश्वर सिंह व राम सागर पांडेय, सहरसा में डॉ तारानंद सादा, जय प्रकाश चौधरी व मनीष यादव , सुपौल में डॉ इरशाद अहमद खान, राजनारायण गुप्ता व डॉ रंजीत कुमार मिश्र पर्यवेक्षक बनाये गये हैं.
सहयोगी दलों के लिए भी बनाये पर्यवेक्षक
गंठबंधन के सहयोगी दल के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक तैनात किया है.पटना में डॉ सरवत जहां फातिमा, नालंदा कुतंल कृष्ण, गया राजेश राम, औरंगाबाद जी.एस.रामचंद्र दास, नवादा मो.सैफुद्दीन मंसूरी, भोजपुर मो. जहांगीर आलम, रोहतास अशोक कुमार गगन, छपरा विश्वनाथ साह, गोपालगंज पुरुषोत्तम मिश्र, पूर्वी चंपारण अनुपम कुमार अन्नू, मुफ्फरपुर हिन्द केसरी यादव, वैशाली छत्रपति यादव, सीतामढ़ी विनय चंद्र श्रीवास्तव, दरभंगा जया मिश्र, समस्तीपुर राम कलेवर सिंह, मुंगेर मंटू शर्मा, बेगूसराय नवेन्दू झा, भागलपुर नरेश यादव, मधुबनी आलोक सिंह व कटिहार में पूनम पासवान को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें